डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन दिन के यूरोप दौरे पर हैं. जर्मनी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस (Congress) पर तंज कसा. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बहाने कांग्रेस को घेरते हुए पीएम मोदी ने कहा कि अब किसी प्रधानमंत्री को नहीं कहना पड़ेगा कि मैं एक रुपया भेजता हूं और 15 पैसा पहुंचता है. मोदी ने पूछा कि वह कौन सा पंजा था जो 85 पैसा घिस लेता था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्लिन में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के प्रयासों की तारीफ की. डिजिटल इंडिया के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में 5G पहुंचने वाला है. ऑप्टिकल फाइबर से गांवों को जोड़ा जा रहा है. अब भारत के गांव-गांव में मोबाइल पेमेंट आसान हो गया है. रीयल टाइम डिजिटल पेमेंट में 40 फीसदी भागीदारी भारत की है. भारत में डेटा इतना सस्ता है कि कोई सोच भी नहीं सकता.

'DBT से भेजे 22 लाख करोड़ रुपये'
इसी संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस की पिछली सरकारों पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, 'अब केंद्र और राज्य की सरकारों की लगभग 10 हजार सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं. अब किसी पीएम को यह नहीं पड़ेगा कि मैं एक रुपया भेजता हूं और 15 पैसा पहुंचता है. वो कौन सा पंजा था जो 85 पैसा घिस लेता था. बीते सात-आठ साल में भारत ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए 22 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा भेजे.'

यह भी पढ़ें- PM Narendra Modi ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शॉल्ज को दिया यह खास गिफ्ट

उन्होंने 2014 के बाद देश में हुए बदलावों का जिक्र करते हुए कहा, 'यह वही देश है जिसे आप छोड़कर यहां आए थे. ब्यूरोक्रेसी भी वही है, दफ्तर भी वही हैं, टेबल-फाइल सब वही है, लेकिन अब नतीजे बहुत बेहतर मिल रहे हैं। 2014 से पहले जब मैं आपसे बात करता था तो उन्हें बड़ी शिकायत होती थी. जहां देखो लिखा रहता था वर्क इन प्रोग्रेस... मैं किसी की आलोचना नहीं कर रहा.' 

यह भी पढ़ें- Pollution की वजह से कम हो रहे आपके जीवन के 2.2 साल - Research

'एडवांस में प्लान कर रहे हैं विभाग'
पीएम मोदी ने कहा, 'पहले सड़क बनती है, फिर बिजली वाले खोद देते हैं, फिर पानी वाले खोद देते हैं, फिर टेलिफोन वाले खोद देते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकारी दफ्तरों में आपसी संवाद नहीं होता. सबका अपना रिपोर्ट कार्ड है लेकिन परिणाम वर्क इन प्रोग्रेस. अब सब विभाग अपने हिस्से का काम एडवांस में प्लान कर रहे हैं. आज भारत की सबसे बड़ी ताकत स्कोप, स्पीड़ और स्केल है. आज भारत में सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश आ रहा है. आज छोटे छोटे शहरों को नए रूट से जोड़ा जा रहा है.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
pm narendra modi taunts congress from germany
Short Title
Modi का Congress पर तंज- कौन सा पंजा था जो 1 रुपये में 85 पैसे घिस लेता था
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी
Caption

जर्मनी में पीएम नरेंद्र मोदी

Date updated
Date published
Home Title

जर्मनी में PM Modi ने Congress पर तंज कसते हुए पूछा- वो कौन सा पंजा था जो 1 रुपये में 85 पैसे घिस लेता था