डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से फोन पर बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) से रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को जल्द से जल्द खत्म करने की बात कही. पीएम मोदी ने कहा कि किसी भी संघर्ष का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है. दोनों देश शत्रुता को खत्म करके बातचीत के आधार पर कूटनीति के रास्ते आगे बढ़ें.
पीएम मोदी ने कहा कि शांति के हर प्रयास में भारत पूरा सहयोग देने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री ने जेलेंस्क के साथ टेलीफोन पर बातचीत में संयुक्त राष्ट्र चार्टर, अंतर्राष्ट्रीय कानून और सभी देशों के संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने का महत्व को भी दोहराया. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत यूक्रेन सहित अन्य देशों के परमाणु प्रतिष्ठानों की सुरक्षा को महत्व देता है.
ये भी पढ़ें- Elon Musk ने कराया रूस-यूक्रेन में शांति के लिए वोट, जेलेंस्की ने दिया कड़ा जवाब, पढ़ें पूरा मामला
PM मोदी ने पुतिन से की थी मुलाकात
इससे पहले पीएम मोदी ने उज्बेकिस्तान में SCO समिट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री ने पुतिन से कहा था कि इस युद्ध को खत्म करके शांति के पथ पर आगे बढ़ना चाहिए. भारत और रूस कई दशकों से एक-दूसरे के साथ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- इन वैज्ञानिकों ने जीता 2022 का फिजिक्स का नोबेल प्राइज, क्या थी खोज, क्यों मिला पुरस्कार?
रूस ने किया यूक्रेन के 4 क्षेत्रों का विलय
गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीने से युद्ध चल रहा है. दोनों के बीच भारी नुकसान हो चुका है लेकिन अभी तक इसका समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है. मंगलवार को रूसी संसद में यूक्रेन के 4 क्षेत्रों के विलय से जुड़ी संधियों को मंजूरी दी गई.
कीव पर परमाणु हमले की आशंका
यूक्रेन में कीव की नगर परिषद का कहना है कि वह राजधानी पर परमाणु हमले की आशंका के मद्देनजर बचाव केंद्र तैयार कर रही है जहां पोटेशियम आयोडीन की गोलियां उपलब्ध होंगी. परमाणु रेडिएशन के संपर्क में आने से पहले या फौरन बाद पोटेशियम आयोडीन की गोली का सेवन किया जाए तो यह थायराइड ग्रंथि द्वारा हानिकारक रेडिएशन के अवशोषण को रोकने में मदद कर सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM मोदी ने वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से की बात, परमाणु प्लांट की सुरक्षा पर जताई चिंता