डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपिति भवन में मुलाकात की. राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी की पंजाब दौरे के वक्त सुरक्षा में हुई चूक को लेकर बृहस्पतिवार को चिंता जाहिर की.

राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से ट्विटर पर जारी एक बयान के मुताबिक पीएम और राष्ट्रपति की इस मुलाकात में पंजाब में हुई सुरक्षा में चूक के पूरे घटनाक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई. राष्ट्रपति ने इस गंभीर मुद्दे पर प्रधानमंत्री से जानकारी हासिल की.

PM की सुरक्षा का मामला: नड्डा ने चन्नी पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- फोन पर बात करने से किया इंकार

क्या था पूरा घटनाक्रम?

पंजाब के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बुधवार को उस वक्त बड़ी चूक हुई जब फिरोजपुर में कुछ प्रदर्शनकारियों ने उस सड़क मार्ग को रोक दिया जहां से उन्हें गुजरना था. इस वजह से प्रधानमंत्री एक फ्लाईओवर पर करीब 20 मिनट तक फंसे रहे. घटना के बाद प्रधानमंत्री किसी कार्यक्रम में शामिल हुए बिना दिल्ली लौट आए.

पंजाब सरकार ने गठित की जांच कमेटी

पंजाब सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के फिरोजपुर दौरे को लेकर चूक की समग्र जांच के लिये दो सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का बृहस्पतिवार को गठन किया है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने दावा किया था कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है.  इसके पीछे कोई राजनीतिक मंशा नहीं थी.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

सुप्रीम कोर्ट पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर दायर एक याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की बेंच ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह की याचिका पर विचार किया. शुक्रवार को इस केस की सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें-
Punjab में किसने रोका था PM Narendra Modi का काफिला?
PM की सुरक्षा: चन्नी बोले- कोई चूक नहीं हुई, प्रधानमंत्री को कोई खतरा नहीं था

Url Title
PM Narendra Modi security breach President Ram Nath Kovind meet
Short Title
राष्ट्रपति Kovind से PM मोदी ने की मुलाकात, बताया कैसे हुई थी Security Breach
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi with President Ram Nath Kovind (Photo- ट्विटर@rashtrapatibhvn)
Caption

PM Modi with President Ram Nath Kovind (Photo- ट्विटर@rashtrapatibhvn)

Date updated
Date published