डीएनए हिंदी: संसद और राज्यों की विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने वाला विधेयक'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' संसद के दोनों सदन, लोकसभा और राज्य सभा से पास हो गया है. महिला आरक्षण बिल के समर्थन में 454 और केवल दो वोट विरोध में पड़े. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बिल को ऐतिहासिक बताया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं आज देश की हर माता को, बहन को, बेटी को बहुत-बहुत बधाई देता हूं. हम सबने एक नया इतिहास बनते देखा है और हम सबका सौभाग्य है कि ये इतिहास बनाने का अवसर कोटि-कोटि जनों ने हमें दिया है.
नारी शक्ति वंदन अधिनियम नए संसद भवन में पेश होने वाला पहला विधेयक बन गया है. अभी इस बिल को राष्ट्रपति की मंजूरी नहीं मिली है. जैसे ही राष्ट्रपति की मंजूरी मिल जाएगी, यह विधेयक कानून बन जाएगा.
इसे भी पढ़ें- Women Reservation Bill: संसद से पास, पढ़ें अब लागू होने में क्या क्या आएंगी अड़चनें
आइए जानते हैं बिल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या-क्या कहा है-
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आने वाली अनेकों पीढ़ियों तक इस निर्णय और इस दिवस की चर्चा होगी. मैं पूरे देश को 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' संसद के दोनों सदनों में भारी बहुमत से पारित होने की बहुत बहुत बधाई देता हूं.
2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'कभी-कभी किसी निर्णय में देश के भाग्य को बदलने की क्षमता होती है. आज हम सभी ऐसे ही एक निर्णय के साक्षी बने हैं. संसद के दोनों सदनों द्वारा 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' रिकॉर्ड मतों से पारित किया जा चुका है. जिस बात का देश को पिछले कई दशकों से इंतजार था, वो सपना अब सच हुआ है.'
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज हर नारी का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है. पूरे देश की माताएं, बहनें और बेटियां आज खुशी मना रही हैं, हम सबको आशीर्वाद दे रही हैं. कोटि-कोटि माताओं, बहनों के सपने को पूरा करने का सौभाग्य हमारी भाजपा सरकार को मिला है. इसलिए राष्ट्र को सर्वप्रथम मानने वाली पार्टी के रूप में, भाजपा कार्यकर्ता के रूप में, एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में ये हमारे लिए गर्व का विषय है.'
4. पीएम मोदी ने कहा, 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है. ये नए भारत की नई लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता का उद्घोष है. ये अमृतकाल में सबका प्रयास से विकसित भारत के निर्माण की तरफ बढ़ा कदम है.'
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी के लिए, इस कानून के लिए BJP तीन दशक से प्रयास कर रही थी. ये हमारा कमिटमेंट था. इसे हमने पूरा करके दिखाया है.'
6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'भारत को विकसित बनाने के लिए, आज भारत नारी शक्ति को खुला आसमान दे रहा है. आज देश, माताओं-बहनों-बेटियों के सामने आने वाली हर अड़चन को दूर कर रहा है. बीते 9 वर्षों में हमने माताओं-बहनों से जुड़ी हर बंदिश को तोड़ने का प्रयास किया है. हमारी सरकार ने एक के बाद एक ऐसी योजनाएं बनाई, ऐसे कार्यक्रम शुरू किए हैं, जिससे हमारी बहनों को सम्मान, सुविधा, सुरक्षा और समृद्धि का जीवन मिले.'
7. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम का दोनों सदनों से पास होना, इस बात का भी साक्षी है कि जब पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार होती है, तो देश कैसे बड़े फैसले लेता है, बड़े पड़ावों को पार करता है.'
8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार है तो 'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' एक सच्चाई बन गया है. इस कानून ने फिर साबित किया है कि देश को आगे ले जाने के लिए पूर्ण बहुमत वाली मजबूत और निर्णायक सरकार बहुत आवश्यक है.'
ह भी पढ़ें: महिला आरक्षण बिल 2024 के लोकसभा चुनाव में नहीं होगा लागू, जानें क्या है इस बारे में पूरी बात
क्या है नारी शक्ति वंदन अधिनियम?
'नारी शक्ति वंदन अधिनियम' लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण देने वाला बिल है. बिल के कानून बनने से लोकसभा और विधानसभाओं की एक तिहाई सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित हो जाएंगी. इस बिल के लागू होने के बाद उसमें से 181 सीटें महिलाओं के लिए रिजर्व होंगी. यही नजारा विधानसभाओं में भी देखने को मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'देश का बदलेगा भाग्य,' नारी अधिनियम पर बोले पीएम मोदी, पढ़ें अहम बातें