डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) को लॉन्च किया. इस सुविधा का लाभ देश के 75 जिलों को मिलेगा. इनमें जम्मू-कश्मीर की दो यूनिट्स भी शामिल हैं. इस उद्घाटन के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास भी मौजूद रहे. इस योजना से बैंकिंग क्षेत्र में ग्राहकों को कई फायदे होंगे.

75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट (DBU) को लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि डिजिटलीकरण की दिशा में ये एक और महत्वपूर्ण कदम है. प्रधानमंत्री ने कहा कि फोन बैंकिंग के तहत बैंकों को फोन पर ये निर्देश दिए जाते थे कि उन्हें किसे और किन शर्तों पर कर्ज देना है. उन्होंने कहा कि भारत ने पहले की फोन बैंकिंग की जगह डिजिटल बैंकिंग का उपयोग करते हुए सतत वृद्धि हासिल की है.

ये भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे या शशि थरूर? कांग्रेस को 24 साल बाद मिलेगा गांधी परिवार से बाहर का अध्यक्ष

पीएम मोदी ने रविवार को जम्मू-कश्मीर की दो डिजिटल बैंकिंग इकाइयों (डीबीयू) समेत कुल 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उद्घाटन करते हुए कहा कि ये इकाइयां वित्तीय समावेश का विस्तार करेंगी और नागरिकों के बैंकिग अनुभवों को बेहतर बनाएंगी. देश की आर्थिक प्रगति का सीधा संबंध इसकी बैंकिंग प्रणाली की मजबूती से है. उन्होंने प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) को खामियां दूर करने एवं पारदर्शिता लाने में मददगार बताते हुए कहा कि बैंकिंग क्षेत्र सुशासन और बेहतर सेवा आपूर्ति का माध्यम बन गया है.

कल जारी होगी ‘पीएम किसान’ योजना की किस्त
प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने वंचितों की सेवा करने की अपनी प्रतिबद्धता के तहत बैंकों को गरीबों के घरों तक पहुंचाने की पहल की है. डीबीटी सुविधा के तहत अब तक 25 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों तक पहुंचाये जाने का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि ‘पीएम किसान’ योजना की एक और किस्त सोमवार को किसानों के खातों में भेजी जाएगी. उन्होंने कहा कि DBU देश में वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देंगी और नागरिकों के बैंकिंग अनुभव को बेहतर बनाएंगी.

ये भी पढ़ें- 'नेहरू के बारे में फैलाई जा रही झूठी बातें',  महात्मा गांधी के पोते के छलके आंसू

डिजिटल बैंकिंग यूनिट से क्या होंगे फायदे
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के बजट में देशभर के 75 जिलों में डिजिटल बैंकिंग यूनिट स्थापित करने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर 75 डिजिटल बैंकिंग इकाइयां खोली जाएंगी. इन इकाइयों की शुरुआत के पीछे सोच यह है कि देश के हर एक हिस्से तक डिजिटल बैंकिंग की पहुंच हो. इस पहल में सार्वजनिक क्षेत्र के 11 बैंक, निजी क्षेत्र के 12 बैंक और एक लघु वित्त बैंक शामिल हो रहे हैं. इन डिजिटल बैंकिंग यूनिट्स में ग्राहक बचत खाता खोलने, अपने खाते में बची राशि पता करने, पासबुक प्रिंट कराने, पैसे भेजने, सावधि जमा निवेश के अलावा क्रेडिट-डेबिट कार्ड और कर्ज के लिए आवेदन जैसे काम कर सकेंगे.

(भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi launched digital banking unit this facility will be available in 75 districts of country
Short Title
PM मोदी ने देश के 75 जिलों में लॉन्च की डिजिटल बैंकिंग यूनिट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम मोदी लॉन्च डिजिटल बैंकिंग यूनिट
Caption

पीएम मोदी लॉन्च डिजिटल बैंकिंग यूनिट

Date updated
Date published
Home Title

क्या है डिजिटल बैंकिंग यूनिट? इसके क्या होंगे फायदे, PM मोदी ने 75 जिलों में किया लॉन्च