डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए चीतों को छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने चीता मित्रों से बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने गुजरात के शेरों से जुड़ा एक अनुभव साझा किया. प्रधानमंत्री ने चीता मित्रों से कहा, चीतों का समय पूरा नहीं हो जाता तब तक नेताओं और न्यूज वालों को आने नहीं देना. फिर चाहे में ही क्यों ना आऊं... मुझे भी घुसने नहीं देना है.'
पीएम मोदी ने चीता मित्रों से कहा,'आपको पता है, सबसे बड़ी मुसीबत क्या आने वाली है? सबसे बड़ी समस्या नेता लोग करेंगे. आपको भी बताया गया होगा कि कुछ दिन तक चीता देखने के लिए किसी को इजाजत नहीं है. लेकिन नेता लोग आ जाएंगे, उनके रिश्तेदार आ जाएंगे. फिर ब्रेकिंग न्यूज वाले भी आ जाएंगे और आप पर दवाब डालेंगे. अफसरों पर प्रेशर बनाएंगे लेकिन आपका काम है किसी को घुसने नहीं देना है. मैं भी आऊं तो मुझे भी नहीं घुसने देना है. ' इतना ही नहीं पीएम मोदी ने कहा कि अगर मेरे नाम से मेरा रिश्तेदार भी आ जाए तो तब भी नहीं घुसने देना है.
ये भी पढ़ें- Kuno National Park में लाए गए चीतों की उम्र कितनी है? जानें कैसे रहेंगे खुले जंगल में
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में चीता मित्रों से किया संवाद, बोले जब तक चीतों का समय पूरा नहीं हो जाता, तब तक नेताओं और न्यूज वालों को आने नहीं देना। pic.twitter.com/YMsbs1dkWa
— BJP (@BJP4India) September 17, 2022
चीतों को देखने की नहीं है इजाजत
दरअसल, विदेश से लाए गए इन चीतों को जलवायु बदलने के कारण कुछ दिन तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. इनकी देखरेख के लिए चीता मित्रों की नियुक्ति की गई है. ये चीता मित्र ना सिर्फ चीतों का ख्याल रखेंगे बल्कि लोगों को कूनो नेशनल पार्क में घुसने से भी रोकेंगे.
ये भी पढ़ें- 70 साल बाद भारत में चीते, PM मोदी ने जन्मदिन पर देश को दिया खास तोहफा, देखें Video
74 साल बाद चीतों की हुई वापसी
गौरतलब है कि नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कूनो नेशनल पार्क में आज छोड़ा गया. पीएम मोदी ने बटन दबाकर पिंजड़े का दरवाजा खोला और 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में रिलीज किया. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर करीब 74 साल बाद देश में एक बार फिर इन चीतों की वापसी हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कूनो में चीता मित्रों से बोले PM मोदी, कोई भी नेता आए घुसने मत देना, फिर चाहे मैं ही क्यों...