डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव आंबेडकर (BR Ambedkar) की जयंती के मौके पर तीन मूर्ति भवन परिसर में नवनिर्मित प्रधानमंत्री संग्रहालय (PM Sangrahalaya) का उद्घाटन किया. इस संग्रहालय का उद्घाटन आजादी के 75 साल के उपलक्ष्य में देश भर में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान किया गया है.
यह संग्रहालय स्वतंत्रता के बाद देश के प्रधानमंत्रियों के जीवन और उनके योगदान के माध्यम से लिखी गई भारत की गाथा का वर्णन करता है. प्रधानमंत्री संग्रहालय दिल्ली के तीन मूर्ति परिसर में निर्मित है.
रामनवमी पर कई राज्यों में हुई थी हिंसा, CM Yogi बोले- UP में तो 'तू-तू, मैं-मैं' भी नहीं हुई
संग्रहालय में दिखेगी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की जीवनशैली
प्रधानमंत्री संग्रहालय में देश के 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के जीवन की झलक के साथ-साथ राष्ट्रनिर्माण में उनका योगदान दर्शाया गया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि पीएम संग्रहालय के जरिए सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि दी जा रही है.
क्या है प्रधानमंत्री संग्राहलय का मकसद?
प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि प्रधानमंत्री संग्रहालय का मकसद नई पीढ़ी को पहले के प्रधानमंत्रियों की जीवनशैली और उनके कार्यों से परिचय कराना है. इसके जरिए प्रधानमंत्रियों के उन कार्यों के बारे में जानकारी दी जाएगी जिन्होंने देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है.
सीएम Yogi के 'बुलडोजर' के काम का दीवाना हो गया यह चाय वाला, बदल दिया अपनी दुकान का नाम
कैसा है संग्रहालय का स्वरूप?
इस संग्रहालय में कुल 43 गैलरी हैं. इस संग्राहलय में भी नएपन और प्रचीनता का ख्याल रखा गया है. इसे तीन मूर्ति भवन परिसर में बने नए ब्लॉक के साथ जोड़ा गया है. दोनों ब्लॉक को मिलाकर कुल क्षेत्रफल 15,600 वर्ग मीटर से ज्यादा है.
यह संग्रहालय स्वतंत्रता संग्राम के प्रदर्शन से शुरू होकर संविधान के निर्माण तक की गाथा को दर्शाता है. संग्रहालय में यह भी दिखाया गया है कि कैसे अलग-अलग प्रधानमंत्रियों ने कठिन चुनौतियों के बावजूद देश को नई राह दी और देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाई है.
Azam Khan सपा छोड़ बना सकते हैं नई पार्टी ! मीडिया इंचार्ज बोले-अखिलेश से हैं नाराज
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
क्या है प्रधानमंत्री संग्रहालय की खासियत जिसका PM मोदी ने किया उद्घाटन?