डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज, 18 नवंबर को राजधानी दिल्ली में आतंकवाद की फंडिंग से निपटने के लिए आयोजित ‘नो मनी फॉर टेरर' (No Money For Terror) सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इसमें 75 देशों और अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं. पीएम मोदी सुबह 9:30 बजे दिल्ली की होटल ताज पैलेस में मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में उद्घाटन भाषण देंगे. इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य नेता भी हिस्सा लेंगे.  

PMO के मुताबिक,  18-19 नवंबर को होने वाले इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने वाले देशों के प्रतिनिधि आतंकवाद-रोधी वित्तपोषण पर मौजूदा अंतरराष्ट्रीय शासन की प्रभाव क्षमता के साथ-साथ उभरती चुनौतियों के समाधान व आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. यह तीसरा मंत्री स्तरीय सम्मेलन है. इससे पहले यह सम्मेलन अप्रैल 2018 में पेरिस में और नवंबर 2019 में मेलबर्न में आयोजित किया गया था.

ये भी पढ़ें- हवा में उड़कर बाउंड्री रोकने से लेकर स्टार्क की अंदर आती खतरनाक गेंद, देखें वीडियो

दुनिया भर से 450 प्रतिनिधि होंगे शामिल
इस सम्मेलन में इस बात पर आपसी सहमती जताई जाएगी कि टेरर फंडिंग को रोकने में ग्लोबल सपोर्ट किस दिशा में काम करेगा. इसमें दुनिया भर के लगभग 450 प्रतिनिधि शामिल होंगे, जिनमें मंत्री, बहुपक्षीय संगठनों के प्रमुख और वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (FATF) के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख शामिल हैं. पीएमओ ने कहा कि राजधानी दिल्ली में आयोजित सम्मेलन में पूर्व के सम्मेलनों के अनुभव और सीख को आगे बढ़ाया जाएगा और आतंकी फंडिंग को कैसे रोका जाए इस पर वैश्विक सहयोग बढ़ाने की दिशा में विचार-विमर्श करेगा.

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder: फोन, हथियार... CCTV फुटेज समेत इन सबूतों में उलझी पुलिस, कैसे खुलेंगे राज?

सम्मेलन के दौरान, चार सत्रों में विचार-विमर्श किया जाएगा, जो 'आतंकवाद और टेरर फंडिंग में वैश्विक रुझान', 'टेरर फंडिंग के लिए औपचारिक और अनौपचारिक चैनलों का इस्तेमाल', 'उभरती तकनीकों के जरिए टेरर फंडिंग' और 'अंतर्राष्ट्रीय सहयोग' पर केंद्रित होगा. टेरर फंडिंग का मुकाबला करने में चुनौतियों का समाधान करने के लिए आपसी बातचीत की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi inaugurate No Money For Terror conference today representatives of 75 countries included
Short Title
दिल्ली में आज 'No Money For Terror' सम्मेलन, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM नरेंद्र मोदी ‘नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन में होंगे शामिल
Caption

PM नरेंद्र मोदी ‘नो मनी फॉर टेरर' सम्मेलन में होंगे शामिल

Date updated
Date published
Home Title

PM मोदी आज 'No Money For Terror' सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन, 75 देश होंगे शामिल