प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) संविधान (Constitution) के अनुच्छेद 370 और 35ए हटने के बाद पहली बार जम्मू और कश्मीर पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में कश्मीरी लोगों से संवाद किया. पीएम मोदी ने कहा कि धरती के स्वर्ग पर आने का ये अहसास हुआ है, यह अनुभूति शब्दों से परे है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार को लेकर कश्मीर की पूर्ववर्ती सरकारों को जमकर कोसा है. उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 की वजह से यहां की राजनीति और सर्विस सेक्टर पर परिवारवादियों का कब्जा था, जो अब नए कश्मीर में हट गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के युवा उद्यमियों की बातचीत सुनी और लोगों को सलाह दी. पढ़ें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीनगर में क्या-क्या कहा है-

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर में 'परिवारवाद' और भ्रष्टाचार का बहुत बड़ा शिकार जम्मू-कश्मीर बैंक रही है. यहां की पिछली सरकारों ने हमारे जम्मू-कश्मीर बैंक को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, इन परिवारवादियों ने अपने रिश्तेदारों और भतीजों से बैंक भरकर बैंक को बर्बाद कर दिया है. कुप्रबंधन के कारण बैंक को इतना घाटा हुआ कि आप सभी के हजारों करोड़ रुपये डूबने का खतरा मंडराने लगा.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'यहां की झीलों में जगह-जगह कमल देखने को मिलते हैं. 50 साल पहले बने जम्मू कश्मीर क्रिकेट एशोसिएशन के लोगो में भी कमल है. ये सुखद संयोग है या कुदरत का कोई इशारा कि भाजपा का चिन्ह भी कमल है और कमल के साथ तो जम्मू कश्मीर का गहरा नाता है.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ. आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं.'

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं. जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है. जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है.'

- पीएम मोदी ने कहा, 'जम्मू कश्मीर में पर्यटन के साथ ही कृषि और कृषि उत्पादों की ताकत भी है. जम्मू कश्मीर की केसर, सेब, यहां के मेवे, जम्मू कश्मीरी चेरी, जम्मू कश्मीर अपने आप में ही इतना बड़ा ब्रांड है.'

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जब इरादे नेक हों, संकल्प को सिद्ध करने का जज्बा हो तो फिर नतीजे भी मिलते हैं. पूरी दुनिया ने देखा कि कैसे यहां जम्मू कश्मीर में G20 का शानदार आयोजन हुआ.'

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज यहां जम्मू कश्मीर में पर्यटन के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अकेले 2023 में ही 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक यहां आए हैं.'

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं. इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है. इसके तहत भी जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'आज यहां से स्वदेश दर्शन योजना के तहत 6 परियोजनाएं देश को समर्पित की गई हैं. इसके अलावा स्वदेश दर्शन स्कीम के अगले चरण का भी शुभारंभ हुआ है. इसके तहत भी जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य स्थानों के लिए करीब 30 परियोजनाओं की शुरुआत की गई है.'

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं आपका दिल जीतने के लिए काम कर रहा हूं. मुझे लग रहा है कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं. आपका दिल मैं जीत पाया हूं और ज्यादा जीतने की मेरी कोशिश जारी रहेगी. यह मोदी की गारंटी है, जिसका मतलब है गारंटी के पूरा होने की गारंटी.'

- पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'जम्मू कश्मीर केवल एक क्षेत्र नहीं है. जम्मू कश्मीर भारत का मस्तक है. और ऊंचा उठा मस्तक ही विकास और सम्मान का प्रतीक होता है. इसलिए विकसित जम्मू कश्मीर, विकसित भारत की प्राथमिकता है.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'प्रकृति का ये अनुपम स्वरूप, ये हवा, ये वादियां, ये वातावरण और उसके साथ आप कश्मीरी भाई-बहनों के इतने प्यार के लिए मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं.'

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसका इंतजार हम सभी को कई दशकों से था. ये वो नया जम्मू कश्मीर है, जिसके लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था.

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस नए जम्मू कश्मीर की आंखों में भविष्य की चमक है, इस नए जम्मू कश्मीर के इरादों में चुनौतियों को पार करने का हौंसला है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा उद्यमियों को सलाह देते हुए कहा, 'अगर आपका उत्पाद बेहतर है तो दुनिया आपके उत्पाद को खरीदेगी. उत्पाद की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए. बाजार पर ध्यान देना चाहिए.'

इस युवा उद्यमी ने बताई अपनी सफलता की कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर पुलिस के शहीद जवानों के परिवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए.

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर' कार्यक्रम में अभिनंदन किया. उन्होंने अनुच्छेद 370 हटने के बाद कराए गए विकास कार्यों का जिक्र किया.

मनोज सिन्हा ने कहा, 'मैं यहां के सभी नागरिकों की तरफ से आपका हृदय से स्वागत करता हूं. पिछले 10 वर्षों में भारत के पीएम के रूप में जम्मू-कश्मीर का विकास आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है.'

मनोज सिन्हा ने कहा, 'आपने यहां के लिए अपने जीवन का एक-एक पल समर्पित किया है. तीन दशकों तक जिस कश्मीर की वादी को आतंकवाद और अलगाववाद से लहूलुहान किया गया था वहां के शिखरों पर शांति और विकास की ध्वज लहलहा रही है.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हजारों समर्थक स्टेडियम में जुटे हैं. लोग भारत मां के जयकारे लगा रहे हैं. कश्मीरियों ने वेलकम मोदी के नारे लगाए हैं. थोड़ी देर में पीएम संबोधन करने वाले हैं.

'यह जनसैलाब मोदी का है परिवार'
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा, 'ये जनसैलाब मोदी का परिवार है और ये परिवारजन यहां पर आपका दिलदार करने के लिए सुबह से इंतजार कर रहे हैं क्योंकि ये जानते हैं कि आप इनका दर्द समझ सकते है जो कोई और नहीं समझ सकता.'

जितेंद्र सिंह ने कहा, 'पीएम ने यहां के आवाम को बदहाली से राहत दिलाकर इनका मुकद्दर बदला है और इनको नए सपने दिखाए हैं वो हाथ जिसमें पहले बंदूक थी उसमें आई पैड और कंप्यूटर है. आज यहां उम्मीद के सागर झलक रहे हैं.'



2019 से ही पीएम का इंतजार कर रहे हैं कश्मीरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह रैली एक अरसे से प्रस्तावित थी. अनुच्छेद 370 के जरिए कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा मिला था. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने साल 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करके जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
PM Narendra Modi in Srinagar first since Article 370 scrapping Jammu Kashmir Full speech Pointers
Short Title
परिवारवाद से लेकर भ्रष्टाचार तक, कश्मीर में विपक्ष पर गरजे PM Modi, कश्मीरियों क
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-ANI)
Caption

श्रीनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (तस्वीर-ANI)

Date updated
Date published
Home Title

'कश्मीर को कांग्रेस ने किया था गुमराह,' श्रीनगर में पीएम मोदी ने क्या-क्या कहा?

Word Count
1203
Author Type
Author