डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में हैं. उन्होंने पूर्वांचल को 19,000 करोड़ रुपये का तोहफा दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्वांचल के लिए 37 परियोजनाओं की आधारशिला रखी है. जब उनका काफिला रोड शो के लिए निकला तभी बीच राह में एक एंबुलेंस आ गई. प्रधानमंत्री मोदी ने अपना काफिला रुकवाया और सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि एंबुलेंस के लिए राह बनाई जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वाराणसी में अपने रोड शो के दौरान एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रधानमंत्री मोदी ने एंबुलेंस के लिए अपने रोडशो को रोक दिया हो. बीते साल 30 सितंबर को, प्रधान मंत्री मोदी ने अपना काफिला रोक दिया था. वह अहमदाबाद से गांधीनगर की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने अपना काफिला रोक दिया था. 

इसे भी पढ़ें- अमेरिका और कनाडा के मुद्दे एक जैसे नहीं, एस जयशंकर ने किसे दिखाया आईना

पहले भी पीएम मोदी रोक चुके हैं काफिला
इसी तरह, 9 नवंबर, 2022 को हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में एक रैली मैदान से लौटने के बाद पीएम मोदी ने एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए अपना काफिला रोक दिया था. प्रधानमंत्री मोदी की नजर रोड शो के दौरान भी एंबुलेंस पर बनी रहती है. अगर उन्हें भनक भी लगती है कि उनके काफिले की वजह से एंबुलेंस को असुविधा हो रही होती है तो वे अपना काफिला रोक देते हैं.

इसे भी पढ़ें- Surat Diamond Bourse: सूरत डायमंड बोर्स का पीएम नरेंद्र मोदी ने किया उद्घाटन, जानें खास बातें

पूर्वांचल पर मेहरबान केंद्र सरकार
पीएम नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय वाराणसी दौरे पर पीएम मोदी वाराणसी और पूर्वांचल के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की 37 परियोजनाओं का शुभारंभ और उद्घाटन करेंगे. इसमें सड़कों और पुलों, स्वास्थ्य और शिक्षा, पुलिस कल्याण, स्मार्ट सिटी और शहरी विकास परियोजनाएं, रेलवे और हवाई अड्डों पर परियोजनाएं शामिल हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Narendra Modi convoy gives way to ambulance during Varanasi roadshow
Short Title
जब एंबुलेंस के लिए पीएम मोदी ने रोक दिया अपना काफिला, देखें VIDEO
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
एंबुलेंस के लिए पीएम मोदी ने रोका काफिला.
Caption

एंबुलेंस के लिए पीएम मोदी ने रोका काफिला.

Date updated
Date published
Home Title

जब एंबुलेंस के लिए पीएम मोदी ने रोक दिया अपना काफिला, देखें VIDEO
 

Word Count
369