India-Pakistan Tension: भारत और पाकिस्तान के बीच जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद तनाव का माहौल है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों को मदद देने के कारण सिंधु जल संधि (Indus Water Treaty) पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी है. इसे लेकर पाकिस्तान लगातार भड़काऊ बयानबाजी कर रहै है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने मंगलवार को एक बार फिर उसे इस मुद्दे पर 'सीधा संदेश' दे दिया है. प्रधानमंत्री मोदी ने एक कार्यक्रम में कहा कि पहले भारत के हक का पानी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के हित में बहेगा. भारत के हक में ही रुकेगा और भारत के ही काम आएगा. इसके बाद पीएम मोदी ने कांग्रेस का नाम लिए बिना उस पर भी निशाना साधा और कहा कि पिछली सरकारों में अपने स्वार्थ के लिए फैसले बदले जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. पीएम मोदी के इस बयान से साफ हो गया है कि सिंधु जल संधि पर अब सरकार का फैसला पलटने वाला नहीं है.
'आजकल मीडिया में पानी की बहुत चर्चा है'
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार शाम को एबीपी नेटवर्क के एक कार्यक्रम में कहा,'आजकल मीडिया में पानी के बारे में बहुत चर्चा है. इससे पहले भारत के हक का पानी भी देश से बाहर बह रहा था. अब भारत का पानी भारत के लाभ के लिए बहेगा. यह भारत के लाभ को संरक्षित करेगा और भारत की तरक्की के लिए उपयोग किया जाएगा.' पीएम मोदी की यह बात सुनते ही कार्यक्रम में जमकर तालियां बजने लगीं.
चिनाब नदी का पानी रोक चुका है भारत
बता दें कि सिंधु जल संधि पर रोक लगाना भारत की तरफ से पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए कुछ कूटनीतिक कदमों में से एक है. इस संधि पर रोक लगाना इसलिए बेहद अहम है, क्योंकि पड़ोसी देश की अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर सिंधु घाटी की नदियों के पानी पर निर्भर है. अब तक भारत इस पानी का एक बड़ा हिस्सा 1961 में हुई संधि के तहत पाकिस्तान को देता था. यह कदम दोनों देशों के बीच कई युद्ध और सैन्य गतिरोध के बीच भी कायम रहा था. पाकिस्तान जाने वाला पानी रोकने की घोषणा के तहत भारत ने सोमवार को चिनाब नदी का पानी बगलिहार बांध बंद करके रोक दिया था. इस नदी का पूरा पानी पाकिस्तान जाता था, जो अब नहीं जा रहा है.
'इकोनॉमी की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम, हमने दी मजबूती'
प्रधानमंत्री मोदी ने देश के बैंकिंग सिस्टम को भी मजबूत करने का श्रेय अपनी सरकार को दिया. उन्होंने कहा,' पहले कोई भी समिट बैंक घाटे पर बात किए बिना पूरी नहीं होती थी. हमने इकोनॉमी की रीढ़ होने वाले बैंकिग सेक्टर को आज दुनिया के सबसे मजबूत सिस्टम में से एक बनाया है. बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुके बैंक आज प्रॉफिट में हैं.' उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम लिए बिना कहा कि एक पूर्व प्रधानमंत्री ने माना था कि सरकार की तरफ से गरीबों के लिए जाने वाले 1 रुपये में से 85 पैसे लुट जाते हैं. बदलती सरकारों ने गरीबों को पूरा पैसा देने की तरफ काम नहीं किया. हमने बैंकिंग सिस्टम को इतना मजबूत किया कि दिल्ली से निकलने वाला 1 रुपये पूरा का पूरा गरीब के खाते में पहुंचना चाहिए.
'आज डिजिटल इंडिया हमारे जीवन का अहम हिस्सा'
पीएम मोदी ने डिजिटल इंडिया पर भी बात की. उन्होंने कहा,'मैं जब 10 साल पहले डिजिटल इंडिया की बात करता था तो लोग कई आशंकाएं जताते थे, लेकिन आज यह हमारे जीवन का अहम हिस्सा है. सस्ते डेटाऔर सस्ते मेड इन इंडिया स्मार्टफोन से क्रांति आई है. कंटेंट का नया संसार बना है तो इज ऑफ लिविंग भी बढ़ी है.'
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

'अब भारत के हक का पानी भारत के लिए' Pakistan का नाम लिए बिना ही PM Modi ने कही सीधी बात