डीएनए हिंदी: दिल्ली के तीनमूर्ति भवन स्थित नेहरू संग्रहालय (Nehru Memorial Museum) के बगल में 14 अप्रैल से पीएम म्यूजियम यानी प्रधानमंत्री संग्रहालय खुल जाएगा. इस संग्रहालय में देश के सभी 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को सहेजा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अबेडकर जयंती (14 अप्रैल) पर इस संग्रहालय की शुरुआत करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्रियों ने हमेशा हमारे संविधान का पालन करते हुए काम किया है, यही वजह है कि इसके लिए संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती की तारीख को चुना गया है.
ये भी पढ़ें- UP Board: 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक, 24 जिलों में रद्द हुई परीक्षा
वहीं बीजेपी (BJP) संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री संग्रहालय की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा, सभी सांसदों को इसे देखना चाहिए. भले ही इसमें बीजेपी के एक प्रधानमंत्री हों लेकिन देश के हर एक प्रधानमंत्री का योगदान महत्वपूर्ण है और दलगत भावना से ऊपर उठकर उन सभी का सम्मान किया जाना चाहिए.
सूत्रों ने बताया कि पीएम संग्रहालय की शुरुआत पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) और एचडी देवगौड़ा (H. D. Deve Gowda) को खासतौर पर बुलाया जा सकता है. प्रधानमंत्री संग्रहालय में सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों के योगदान को विस्तार से और विभिन्न माध्यमों के जरिए दिखाया गया है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
नेहरू संग्रहालय के बगल में बना PM Museum, 14 अप्रैल से दर्शकों के लिए होगा शुरू