डीएनए हिंदी: No-Confidence Motion Latest News- लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चल रही बहस के आखिरी दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कई मुद्दों पर विपक्ष की खिंचाई की, लेकिन इसी दौरान एक लम्हा ऐसा भी रहा, जब पीएम मोदी की बात सुनकर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सकी. हालांकि पीएम मोदी ने उनकी भी खिंचाई का मौका नहीं चूका और तत्काल कहा, सोनिया जी जरा खुलकर हंस लीजिए. ये सुनकर लोकसभा में सभी सांसद हंसते हुए दिखाई दिए.

पिछले अविश्वास प्रस्तावों की चर्चा कर रहे थे पीएम

पीएम मोदी ने भाजपा के खिलाफ इससे पहले आए अविश्वास प्रस्ताव याद दिलाए. फिर उन प्रस्तावों पर चर्चा शुरू करने वाले बड़े नेताओं के नाम गिनाए. उन्होंने कहा, इस बार प्रस्ताव में कुछ अजीब चीजें रहीं. सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का नाम वक्ता सूची में ही नहीं था. 1999 में वाजयेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस की शुरुआत शरद पवार ने की थी. 2003 में अटल की सरकार के खिलाफ नेता विपक्ष सोनिया गांधी ने प्रस्ताव रखा था. 2018 में विपक्ष के नेता होने के नाते मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रस्ताव रखा. इस बार अधीर बाबू (रंजन) का क्या हाल हो गया. 

कोलकाता से फोन आया होगा, इसलिए नहीं दिया अधीर रंजन को मौका?

पीएम ने अधीर रंजन को मौका नहीं देने पर कांग्रेस की चुटकी ली. उन्होंने कहा, इस बार विपक्ष ने अधीर रंजन चौधरी को बोलने का मौका क्यों नहीं दिया? क्या कोलकाता से कोई फोन आया है? अमित भाई (शाह) ने कहा तो बोलने का मौका दिया, लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है, उसमें विपक्ष माहिर है. कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है. हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं. 

पीएम के इसी तंज को सुनकर मुस्कुराई थीं सोनिया

पीएम मोदी की तरफ से अधीर रंजन को लेकर कसे गए इसी तंज को सुनकर सोनिया गांधी मुस्कुराई थीं. उन्होंने मुस्कुराते हुए देखकर पीएम मोदी ने तत्काल उन पर भी तंज कस दिया. पीएम मोदी ने कहा, सोनिया जी थोड़ा खुलकर हंस लीजिए. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा कि भारत की तरक्की का सच दुनिया दूर से देख रही है, लेकिन रगों में अविश्वास और घमंड बसा चुके विपक्ष को यह तरक्की यहीं रहते हुए भी नहीं दिख रही है. विपक्ष का व्यवहार शुतुरमुर्ग जैसा हो गया है. इसके लिए देश कुछ नहीं कर सकता.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Modi Speech in Parliament on No confidence motion lok sabha discussion sonia gandhi trolled by PM Modi
Short Title
'सोनिया जी जरा खुलकर हंस लीजिए' जानिए पीएम मोदी ने लोकसभा में क्यों कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Speech in Parliament
Caption

PM Modi Speech in Parliament

Date updated
Date published
Home Title

'सोनिया जी जरा खुलकर हंस लीजिए' जानिए पीएम मोदी ने लोकसभा में क्यों कही ये बात

Word Count
425