डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को मेरठ में पहले खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी और कहा कि यह स्थानीय खेल प्रतिभाओं को वैश्विक बनाएगा. उन्होंने कहा, हमारी सरकार ने मणिपुर में पहला राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया और अब उत्तर प्रदेश में पहला खेल विश्वविद्यालय मेरठ में बनेगा. विश्वविद्यालय का नाम हॉकी आइकन मेजर ध्यानचंद के नाम पर रखा गया है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले शहरों में केवल अमीर परिवार ही खेल प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते थे और सरकार खिलाड़ियों के प्रति उदासीन थी. आज चीजें बदल गई हैं, भारत बदल गया है. हम 21वीं सदी में हैं.

ये भी पढ़ें- मेरठ में PM Modi ने की जिम एक्सरसाइज, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पांच साल पहले तक लड़कियां अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाती थीं. उन्होंने कहा, पिछली सरकारें अपने खेल खेलने में व्यस्त थी. अपराधी और माफिया अपने-अपने खेल खेल रहे थे. टूर्नामेंट जमीन हथियाने के लिए थे और लोग यहां से पलायन करने लगे थे. सोतीगंज बाजार इसका एक उदाहरण था.

पीएम ने कहा, योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार असली खेलों को बढ़ावा दे रही है. नया विश्वविद्यालय 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. हर साल 1,000 छात्र इस खेल विश्वविद्यालय से स्नातक होंगे. छात्रों को अंतर्राष्ट्रीय मानकों की सुविधाएं मिलेंगी और वे अपने कौशल को निखार सकते हैं. युवा अब खेल के क्षेत्र में सफलता के नए अध्याय लिख रहे हैं.

PM Modi ने कहा, खिलाडियों के प्रति सम्मान की कमी होती है और अगर कोई खेल को चुनता है तो लोगों को लगता है कि वह नौकरी पाने के लिए ऐसा कर रहा है.

ये भी पढ़ें- भीम आर्मी चीफ Chandrashekhar भोपाल एयरपोर्ट पर अरेस्ट, जानें क्या है मामला

उन्होंने कहा, हमें खेलों के लिए एक नई संस्कृति, एक नई सोच और दृष्टि का निर्माण करना चाहिए और युवाओं को खेलों में विश्वास रखना चाहिए. सरकार खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, सुविधाएं, एक्सपोजर और पारदर्शिता प्रदान कर रही है. हम फिटनेस और भोजन का ध्यान खेल के बुनियादी ढांचे में रखेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरठ खेल के सामान का मैन्युफैक्च रिंग हब है और इस सेक्टर को आत्मानिर्भर बनाने की जरूरत है.

(इनपुट- आईएएनएस)
 

Url Title
PM Modi laid the foundation stone of sports university in Meerut said Yogi government is promoting sports
Short Title
PM Modi ने रखी मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi ने रखी मेरठ में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला
Date updated
Date published