डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को तेलंगाना के शमशाबाद में 11 वीं शताब्दी के भक्ति संत रामानुजाचार्य की स्मृति में 216 फीट ऊंचे 'statue of equality' का उद्घाटन किया. पीएम मोदी ने उद्घाटन समारोह में कहा, स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी से युवाओं का उत्साह बढ़ेगा. रामानुजाचार्य जी की यह प्रतिमा उनके ज्ञान, वैराग्य और आदर्शों की प्रतीक है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा, विकास के लिए अपनी जड़ें छोड़ना जरूरी नहीं है. रामानुजाचार्य जी ने दलित समुदाय के लिए किया काम. पीएम मोदी ने आगे कहा, यह भी एक सुखद संयोग है कि रामानुजाचार्य जी पर समारोह उसी समय हो रहा है जब देश अपनी आजादी के 75 साल मना रहा है.

बसंत पंचमी पर राज्यसभा सांसद Dr. Subhash Chandra ने हिमगिरि ज़ी यूनिवर्सिटी के छात्रों से किया संवाद

उन्होंने कहा, आजादी के अमृत महोत्सव में हम स्वाधीनता संग्राम के इतिहास को याद कर रहे हैं. आज देश अपने स्वाधीनता सेनानियों को कृतज्ञ श्रद्धांजलि दे रहा है. देश में एक ओर सरदार साहब की ‘Statue of Unity’ एकता की शपथ दोहरा रही है तो वहीं रामानुजाचार्य जी की ‘Statue of Equality’ समानता का संदेश दे रही है. यही एक राष्ट्र के रूप में भारत की विशेषता है. 

क्या है Statue of Equality
216 फीट ऊंची Statue of Equality 'पंचलोहा' से बनी है. यह पांच धातुओं सोना, चांदी, तांबा, पीतल और जस्ता का संयोजन है. यह दुनियाभर में बैठने की स्थिति में सबसे ऊंची धातु की मूर्तियों में से एक है. इसे 'भद्र वेदी' नाम के 54 फुट ऊंचे आधार भवन पर स्थापित किया गया है. 

SDMC ने शुरू किया दिल्ली का पहला Digital School, अब टेबलेट और डिजिटल स्क्रीन से पढ़ेंगे बच्चे

इसमें एक वैदिक डिजिटल पुस्तकालय और अनुसंधान केंद्र, प्राचीन भारतीय ग्रंथ, एक थिएटर और एक शैक्षिक गैलरी बनाई गई है. जिससे रामानुजाचार्य के कई कार्यों के बारे में जानकारी मिलती है. 

UP Elections 2022: उत्तर प्रदेश में कौन बनाएगा सरकार? जानिए Zee Opinion Poll का अनुमान

प्रतिमा की परिकल्पना रामानुजाचार्य आश्रम के चिन्ना जीयर स्वामी ने की है. स्टेच्यू ऑफ इक्वलिटी का उद्घाटन श्री रामानुज सहस्रब्दी समारोह का एक हिस्सा है. कहा जा रहा है कि इस मूर्ती के पास समानता के आधार पर सभी देशों के झंडे लगाए जाएंगे. 
 

Url Title
PM Modi inaugurated the Statue of Equality, know its specialty
Short Title
पीएम मोदी ने किया Statue of Equality का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
statue of equality
Caption

statue of equality

Date updated
Date published
Home Title

पीएम मोदी ने किया Statue of Equality का उद्घाटन, जानिए इसकी खासियत