डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' (PMRBP) का वितरण किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बच्चों को डिजिटल सर्टिफिकेट और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए पुरस्कार राशि सौंपी. बता दें कि इन पुरस्कारों के लिए इस साल देशभर से 29 बच्चों को अलग-अलग कैटिगरीज में चुना गया है. इन 29 बच्चों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है-
कैटिगरी जगह का नाम बच्चों का नाम
कला एवं संस्कृति अजमेर कुमारी गौरी माहेश्वरी
बैंगलुरु सईद फतीन अहमद
कर्नाटक रिमोना ईवेट परेरा
ईस्ट इंफाल दौलस लेम्बा मायूम
मल्लापुर देवी प्रसाद
शिवसागर, असम धृतिश्मान चक्रवर्ती
वीरता श्रीकाकुलम गुरुगु हिमाप्रिया
जलगांव शिवांगी काले
पश्चिमी चंपारण धीरज कुमार
नवाचार विरुधुनगर विशालिनी
पुणे जुई अभिजीत केसकर
ऊधम सिंह नगर शिवम रावत
नवरंग ओडिसा बनिता दास
पश्चिमी त्रिपुरा पुहाबी चक्रवर्ती
चेंगलपट्टू तमिलनाडु अश्वथा बीजू
सिरसा तनिश सेठी
शैक्षिक उपलब्धि इंदौर अवि शर्मा
समाज सेवा करनाल आकर्ष कौशल
जालंधर मेधांश कुमार गुप्ता
मुरादाबाद अभिनव कुमार चौधरी
सारण बिहार पल साक्षी
खेल मुंबई जिया राय
हैदराबाद तेलुकुंटा विराट चंद्र
मंडी, हिमाचल प्रदेश श्रिया लोहिया
सूरत अन्वी विजय झांझरुकिया
अलीगढ़ चंद्रय सिंह चौधरी
नासिक स्वयं पाटिल
चंडीगढ़ तरुणी गौड़
डोडा, जम्मू कश्मीर आरुषी कोतवाल
पुरस्कार वितरण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों से बातचीत भी की. बता दें कि कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के चलते इस बार यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया है. बाल पुरस्कार विजेता गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं लेकिन इस बार इस कार्यक्रम को कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से वर्चुअली आयोजित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) और राज्य मंत्री डॉ मुंजपारा महेंद्रभाई भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- National Girl Child Day: एक गीत उन बच्चियों के नाम जो उड़ान भरना चाहती हैं
पुरस्कार वितरण के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को 'वोकल फॉर लोकल' का संदेश दिया. बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आप सबसे बातचीत करके बहुत अच्छा लगा. आपसे आपके अनुभवों के बारे में भी जानने को मिला. कला, संस्कृति से लेकर वीरता, शिक्षा से लेकर समाज सेवा और खेल जैसे अनेक क्षेत्रों में आपकी असाधारण उपलब्धियों के लिए आपको अवार्ड मिले हैं.
पीएम मोदी ने युवाओं से कहा, जिस तरह से आप स्वच्छता अभियान के लिए सामने आए. उसी तरह आप वोकल फॉर लोकल अभियान के लिए भी सामने आइए. आप लोग लिस्ट बनाइए और देखिए कि जिन चीजों का इस्तेमाल आप करते हैं, ऐसे कितने प्रोडक्ट हैं जो भारत में नहीं बने हैं और विदेशी हैं.
इसके बाद घर के लोगों से आग्रह करें कि भविष्य में जब भी वैसे प्रोडक्ट खरीदें, वो भारत में बने हों. उसमें भारत की मिट्टी की सुगंध हो, भारत के युवा के पसीने की सुगंध हो. इससे हमारे प्रोजेक्ट वैल्यू बढ़ जाएगी और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें- 5 Mysterious Islands जिन्हें Lost मान लिया गया है
क्या है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार?
- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार की छह कैटिगरीज हैं. इनमें सामाजिक सेवा, शैक्षिक, खेल, कला, संस्कृति और वीरता शामिल है.
- यह पुरस्कार 5 साल से ज्यादा और 18 साल से कम उम्र वाले बच्चों को दिया जाता है.
- हर विजेता को एक पदक, एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया जाता है.
- नकद पुरस्कार विजेताओं के संबंधित खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा.
- प्रधानमंत्री हर साल इन पुरस्कार विजेताओं के साथ बातचीत भी करते हैं.
- PMRBP विनर्स हर साल गणतंत्र दिवस परेड में भी हिस्सा लेते हैं. हालांकि कोविड-19 के चलते इस बार ऐसा नहीं हो रहा है.
- Log in to post comments
PMRBP: PM मोदी ने इस साल 29 बच्चों को किया सम्मानित, यहां देखें लिस्ट