Dubai Global Spiritual Festival 2025: संयुक्त अरब अमीरात का दुबई को दुनिया के सबसे आधुनिक शहरों में गिना जाता है. मुस्लिम बहुल देश का हिस्सा होने के बावजूद दुबई और उसके आसपास पिछले कुछ साल के दौरान हिंदुत्व और अध्यात्म का जोर बढ़ा है. अब दुबई में भारतीय संस्कृति की धूम मचाने वाला एक और आयोजन होने जा रहा है. दुबई में 'ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल 2025' का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को वैश्विक मंच पर पेश करने की तैयारी की जा रही है. इस आयोजन को और भारतीय समुदाय के करीब लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो मंत्रियों को भी इसमें भाग लेने का न्योता मिला है.
भारतीय संस्कृति को संजोकर रखने वाले राजस्थान के सांसद हैं दोनों मंत्री
दुबई में होने वाले इस भव्य आयोजन के लिए केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को न्योता दिया गया है. दोनों ही मंत्री राजस्थान के सांसद हैं, जिसे भारतीय संस्कृति को संजोकर रखने वाली भूमि माना जाता है. दोनों नेताओं को यह न्योता गोवा के पद्मनाभ पीठाधीश्वर सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य ने दिया है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने हमारे न्योते को सम्मानपूर्वक स्वीकार किया है. साथ ही भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस प्रयास की सराहना की है.
भारतीय परंपराओं को वैश्विक पहचान दिलाने की है मंशा
सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य के मुताबिक, इस फेस्टिवल का उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं को दुनियाभर में पहचान दिलाना है. यह आयोजन न केवल भारतीय मूल्यों को बढ़ावा देगा, बल्कि आध्यात्मिकता के जरिए लोगों को जोड़ने का भी काम करेगा. अब देखना यह होगा कि 'ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल 2025' में भारतीय संस्कृति का यह अनोखा संगम दुनियाभर में क्या छाप छोड़ता है. दुबई में इस आयोजन को लेकर भारतीय समुदाय में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
(With Agencies Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Dubai में भारतीय संस्कृति की मचेगी धूम, ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल में भाग लेंगे मोदी सरकार के दो मंत्री