डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौकेद-बे-मौके पार्टी को लेकर अपनी निष्ठा हर बार जाहिर की है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर पार्टी में फंडिंग को लेकर भी सामने आया है. पीएम मोदी ने खुद भारतीय जनता पार्टी को फंड दिया है. वहीं कार्यकर्ताओं और आम जनों से पार्टी को भारी मात्रा में फंडिग देने का प्रोत्साहन दिया है. पीएम ने पार्टी फंड में अपनी ओर से 1000 रुपये का फंड दिया है.
Twitter पर दी जानकारी
पार्टी में फंडिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए एक ट्वीट में लिखा, "मैंने भारतीय जनता पार्टी के पार्टी फंड में 1,000 रुपये दान किए हैं. हमेशा राष्ट्र को सबसे आगे रखने का हमारा आदर्श और हमारे कैडर की आजीवन निस्वार्थ सेवा करने की संस्कृति आपके छोटे दान से और मजबूत होगी. बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद कीजिए. भारत को मजबूत बनाने में मदद कीजिए."
Humbly contributed ₹1000 towards the party fund of the Bhartiya Janata Party.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 25, 2021
Nationalism, Good Governance & Development and Antyodaya are the pillars of @BJP4India. I urge you all to contribute and empower our cadre to continue their selfless service to the Nation. pic.twitter.com/ICNNM6kqfD
पीएम मोदी ने शुरु किया अभियान
दरअसल, प्रधानमंत्री ने पार्टी के लिए चंदा अभियान शुरु किया है. इसके लिए उन्होंने भाजपा के संस्थापक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के 97वें जयंती के अवसर को चुना है. इस मौके पर पीएम ने अटली जी को फंडिंग के जरिए श्रृद्धांजलि का संकेत भी दिया है. वहीं पीएम मोदी के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी पार्टी फंड के लिए 1000 रुपये का चंदा दिया है.
भाजपा को दिया गया कोई भी डोनेशन एक मजबूत नए भारत की दिशा में एक अहम योगदान है।
— Amit Shah (@AmitShah) December 25, 2021
आप NaMo App के 'डोनेशन मॉड्यूल’ के माध्यम से पार्टी को अपना डोनेशन दे सकते हैं।
मैं @BJP4India के सभी शुभचिन्तकों और कार्यकर्ताओं से दान करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने की अपील करता हूं। pic.twitter.com/ZlTwUit4mw
इसके साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस मौके पर पार्टी में 1000 रुपये का फंड दिया है.
Humbly contributed ₹1000 towards the party fund of the Bhartiya Janata Party.
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) December 25, 2021
Nationalism, Good Governance & Development and Antyodaya are the pillars of @BJP4India. I urge you all to contribute and empower our cadre to continue their selfless service to the Nation. pic.twitter.com/ICNNM6kqfD
- Log in to post comments