डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मौकेद-बे-मौके पार्टी को लेकर अपनी निष्ठा हर बार जाहिर की है. कुछ ऐसा ही एक बार फिर पार्टी में फंडिंग को लेकर भी सामने आया है. पीएम मोदी ने खुद भारतीय जनता पार्टी को फंड दिया है. वहीं कार्यकर्ताओं और आम जनों से पार्टी को भारी मात्रा में फंडिग देने का प्रोत्साहन दिया है.  पीएम  ने पार्टी फंड में अपनी ओर से 1000 रुपये का फंड दिया है.

Twitter पर दी जानकारी 

पार्टी में फंडिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए एक ट्वीट में लिखा, "मैंने भारतीय जनता पार्टी के पार्टी फंड में 1,000 रुपये दान किए हैं. हमेशा राष्‍ट्र को सबसे आगे रखने का हमारा आदर्श और हमारे कैडर की आजीवन निस्‍वार्थ सेवा करने की संस्‍कृति आपके छोटे दान से और मजबूत होगी. बीजेपी को मजबूत बनाने में मदद कीजिए. भारत को मजबूत बनाने में मदद कीजिए." 

पीएम मोदी ने शुरु किया अभियान

दरअसल, प्रधानमंत्री ने पार्टी के लिए चंदा अभियान शुरु किया है. इसके लिए उन्होंने भाजपा के संस्थापक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी के 97वें जयंती के अवसर को चुना है. इस मौके पर पीएम ने  अटली जी को फंडिंग के जरिए श्रृद्धांजलि का संकेत भी दिया है. वहीं पीएम मोदी के बाद भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा  एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भी पार्टी फंड के लिए 1000 रुपये का चंदा दिया है.

इसके साथ ही पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी इस मौके पर पार्टी में 1000 रुपये का फंड दिया है. 

Url Title
pm modi donated 1000 rupee & asked people for help in funding
Short Title
पीएम मोदी ने दिया 1000 रुपये का चंदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
pm modi  donated 1000  rupee & asked people for help in funding
Caption

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे. 

Date updated
Date published