डीएनए हिंदी: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) राज्यसभा में भाषण दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंनेे रोजगार के नए अवसरों की जानकारी देने के साथ ही बताया है कि 200 करोड़ तक के जो टेंडर होंगे वह टेंडर ग्लोबल नहीं होंगे उसमें हिंदुस्तान के लोगों का अवसर मिलेगा. उन्होने इस दौरान लोकसभा की तरह ही राज्य सभा में भी कांग्रेस पर तल्ख टिप्पणी की है.
सिख दंगों पर दिया बड़ा बयान
पीएम मोदी ने कहा कि यदि कांग्रेस सत्ता में ना होती तो सिख दंगा ना होता. राज्य सभा में अपने भाषण के दौरान पीएम ने कहा. "महात्मा गांधी की सोच के अनुसार अगर कांग्रेस न होती तो कश्मीरी पंडितों को अत्याचार न सहना पड़ता. देश में लोकतंत्र की हत्या न होती."
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि कांग्रेस ना होती तो क्या होता पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो देश में जातिवाद की जड़े गहरी ना होती. पीएम मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस ना होती तो सिखों का नरसंहार ना होती. अगर कांग्रेस ना होती तो पंजाब आतंकवाद की आग में ना जलता. अगर कांग्रेस ना होती तो बेटियों को तंदूर में ना जलाया गया होता.
नेताओं को नहीं दिखता बदलाव
अपने भाषण के दौरान एक बार फिर पीएम मोदी कांग्रेस पर आक्रामक हो गए. उन्होने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें विपक्ष के नेता के बयानों पर हैरानी होती है. उन्हें देश का रिकॉर्ड वैक्सीनेशन बड़ी बात नहीं लगता. उन्होंने कहा कि साल 2013 तक कांग्रेस पार्टी ने देश की दुर्दशा कर दी थी इसलिए उनके नेताओं को देश में हो रहे बदलाव नहीं दिखते है. पीएम ने इस दौरान कोरोनाकाल में सरकार द्वारा उठाए गए प्रभावी कदमों की जानकारी भी दी है.
पीएम मोदी ने बताया, "कोरोना काल में MSME सेक्टर और खेती-किसानी पर सरकार ने विशेष फोकस किया. किसानों को ज्यादा MSP मिला, पैसा सीधा बैंक खातों में जमा हुआ. पंजाब के लोगों के मैंने कई वीडियो भी देखे." उन्होंने कहा, "हमारी मेहनत तो उतनी ही है, लेकिन खाते में इतना पैसा एक साथ आ रहा है, ये पहली बार देखा है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपयी को भी याद किया और कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने लिखा था व्याप्त हुआ बर्बर अंधियारा किंतु चीर कर तम की छाती तो चमका हिंदुस्थान हमारा. शत- शत आघातों को सहकर जीवित हिंदुस्थान हमारा. जग के मस्तक पर रोली सा शोभित हिंदुस्थान हमारा. अटल जी के शब्द आज के कालखंड में भारत के सामर्थय का परिचय कराते हैं."
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
अपने भाषण के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि इस कोरोना काल में 80 करोड़ से भी अधिक देशवासियों को मुफ्त राशन देकर दुनिया के सामने उदाहरण प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही मेक इन इंडिया और छोटे उद्योगों के विस्तार की नीति का जिक्र करते हुए पीएम ने बताया कि 200 करोड़ तक के टेंडर बाहर के लोगों को नहीं दिए जाएंगे, जिससे देश के MSME सेक्टर को भी बड़ा फायदा मिलेगा.
पीएम मोदी ने बताया कि उनकी सरकार लगातार रसोई गैस देने से लेकर लोगों को पक्के घर देने तक के काम कर रही है लेकिन कांग्रेस के नेताओं को ये सारे काम नहीं दिखते हैं.
यह भी पढ़ें- UP Election 2022: BJP की वजह से अखिलेश यादव के सपनों में याद आने लगे भगवान, क्यों बोले PM Modi?
कांग्रेस का सरकार पर बड़ा हमला, क्या फिर MSP मामले में किसानों को भ्रमित कर रही है BJP?
- Log in to post comments