डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने PM Awas Yojana (Urban) के तहत महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश सहित पांच राज्यों में 1.07 लाख घरों के निर्माण के लिए अपनी मंजूरी दी है. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता वाली केंद्रीय मंजूरी एवं निगरानी समिति (सीएसएमसी) ने गुरुवार को इस प्रस्ताव को मंजूरी दी.

केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और उत्तराखंड से 1.07 लाख घरों के निर्माण के लिए परियोजना प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. इसके अलावा सचिव ने अन्य राज्यों में इस योजना के कार्यान्वयन की प्रगति की भी समीक्षा की।

मंत्रालय ने कहा कि इस मिशन के तहत स्वीकृत घरों की कुल संख्या अब 1.14 करोड़ है, जिनमें से 53 लाख से अधिक घर लाभार्थियों को वितरित किए जा चुके हैं. 1.85 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता के साथ मिशन के तहत कुल निवेश 7.52 लाख करोड़ रुपये है. अब तक 1.14 लाख करोड़ रुपये की केंद्रीय सहायता जारी की जा चुकी है. (इनपुट- भाषा)

Url Title
PM Awas Yojana good news for 5 states more than one lakh homes to be constructed
Short Title
PM Awas Yojana: केंद्र सरकार ने 5 राज्यों को दी गुड न्यूज! जानिए कितने घरों का ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM AWAS
Caption

Image Credit- Twitter/PMAYUrban

Date updated
Date published