Plane Crash in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के गुना जिले में विमान हादसा हुआ है. ट्रेनिंग के लिए नीमच से उड़ान पर निकलीं एक महिला पायलट का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट गुना जिले में क्रैश हो गया है. इस हादसे में महिला पायलट नैंसी मिश्रा जख्मी हो गई है, जिन्हें PTI के मुताबिक, इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि उनकी हालत कैसी है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. विमान के क्रैश होने का कारण इंजन में खराबी आना बताया जा रहा है. क्रैश होने का सही कारण जांच के बाद ही पता चलेगा. इस दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग और मध्य प्रदेश पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस टीम के क्रैश विमान की जांच करने का वीडियो भी सामने आया है.
VIDEO | A female pilot was injured after a flight training academy’s plane crashed at Madhya Pradesh’s Guna Aerodrome earlier today. pic.twitter.com/hkGTgV8OER
— Press Trust of India (@PTI_News) March 6, 2024
सुबह 11.30 बजे भरी थी नीमच से उड़ान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रेनी एयरक्राफ्ट लेकर महिला पायलट नैंसी मिश्रा ने सुबह 11.30 बजे नीमच से उड़ान भरी थीं. उन्हें उड़ान भरते हुए सागर तक जाना था. इससे पहले ही गुना जिले के ऊपर उड़ान भरने के दौरान उनके विमान के इंजन में कुछ तकनीकी खराबी आ गई. PTI के मुताबिक, महिला पायलट ने गुना एयरोड्रम पर उतरने की इजाजत एयर ट्रैफिक कंट्रोल से मांगी. ATC से इजाजत मिलने पर दोपहर करीब 4 बजे उन्होंने गुना एयरोड्रम के रनवे पर विमान को उतारने की कोशिश की, लेकिन सही अंदाजा नहीं लगने के चलते उनका विमान रनवे के करीब एक पेड़ से टकरा गया और क्रैश हो गया.
पूरा इलाका कर दिया गया है सील
मध्य प्रदेश पुलिस और गुना जिला प्रशासन के अधिकारी हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे. एयर ट्रैफिक कंट्रोल के निर्देश पर क्रैश साइट को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. विमान के पुर्जे क्रैश के दौरान पूरे इलाके में बिखर गए हैं और विमान पूरी तरह ध्वस्त हो गया है. अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं. माना जा रहा है कि विमान की तकनीकी जांच के लिए एक्सपर्ट्स के आने का इंतजार किया जा रहा है. यह विमान सागर जिले के ढाना में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग देने वाली निजी कंपनी चाइम्स एविएशन का था.
सिंधिया ने कहा,'हादसे के कारणों की चल रही जांच'
गुना में हुए विमान हादसे का संज्ञान केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने भी लिया है. सिंधिया को भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में गुना से ही टिकट दिया है. ऐसे में यह उनका अपना इलाका है. उन्होंने कहा, गुना एयर स्ट्रिप पर नीमच-धाना-गुना सेक्टर में उड़ान भर रहे ट्रेनी विमान की दुर्घटना की चिंताजनक खबर मिली है. महिला ट्रेनी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हादसे के कारणों की जांच की जा रही है. पायलट के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
"A concerning news has been received about the crash of a trainee aircraft flying on the Neemuch-Dhana-Guna sector at Guna Air Strip. The female trainee pilot is undergoing treatment in the hospital. The reasons for the accident are being investigated..." tweets Union Civil… pic.twitter.com/WauO8KPfqA
— ANI (@ANI) March 6, 2024
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
ट्रेनी एयरक्राफ्ट के इंजन में आई खराबी, उड़ान के दौरान Madhya Pradesh के गुना में हुआ क्रैश