डीएनए हिंदी:  तेल की कीमतों में लगातार 10 दिनों से इजाफा हो रहा है. एक बार फिर पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम बढ़ाए गए हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे की बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में अब पेट्रोल 101.81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीजल की कीमत अब 93.07 रुपये प्रति लीटर हो गई है.

22 मार्च, 2022 से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 6.40 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. तेल विपणन कंपनियों ने 137 दिनों के अंतराल के बाद ईंधन की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी रखी है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आखिरी बार 4 नवंबर, 2021 स्थिरता आई थी. गुरुवार सुबह 6 बजे से ही नई कीमतें लागू हैं.  

पेट्रोल-डीजल से लेकर बेरोजगारी तक, राहुल गांधी ने डेली To-Do List जारी कर पीएम मोदी पर कसा तंज

10 दिनों में 9 बार बढ़े दाम

पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10 दिनों में 9 बार बढ़ोतरी हो चुकी है. लगातार बढ़ रही मंहगाई को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार पर निशाना भी साध रहा है. मुंबई में पेट्रोल 115.88 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है, वहीं डीजल भी 100.10 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पुणे में 115.37 रुपे प्रति लीटर पेट्रोल है तो 98.12 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है.

लगातार बढ़ रहे हैं Petrol-Diesel के दाम, क्या सच हो रही है विपक्ष की भविष्यवाणी?

किन शहरों में क्या है दरें?
कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 110.52 रुपये प्रति लीटर है. डीजल के दाम 95.42 रुपये प्रति लीटर हैं. चेन्नई में 106.69 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है तो डीजल 96.76 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत 114.52 प्रति लीटर है तो डीजल भी 100.71 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. पटना में पेट्रोल के दाम 114.52 रुपये प्रति लीटर पहुंच चुके हैं. लखनऊ में 100.86 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल मिल रहा है. डीजल 96.68 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Petrol Price Today March 31 Petrol diesel prices increase again Check latest rates Delhi Mumbai
Short Title
Petrol Diesel Price: 10 दिनों में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें दरें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Price Reduced
Caption

Image Credit _-DNA

Date updated
Date published
Home Title

Petrol Diesel Price: 10 दिनों में 9वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्या हैं नई दरें?