डीएनए हिंदी. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम (Petrol Diesel Price) ने आम आदमी का बजट बिगाड़ा हुआ है. ऐसे हालात में झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने अपने राज्य के लोगों को राहत देने का फैसला किया है. हेमंत सोरेन ने अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के मौके पर बड़ा ऐलान किया है.

झारखंड सरकार ने राज्य में Two Wheeler वाहनों के लिए  पेट्रोल के दाम में 25 रुपये प्रति लीटर कमी करने की घोषणा की है.

झारखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर जानकारी दी गई, "पेट्रोल-डीजल के मूल्य में लगातार इजाफा हो रहा है, इससे गरीब और मध्यम वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हैं. इसलिए सरकार ने राज्य स्तर से दुपहिया वाहन के लिए पेट्रोल पर प्रति लीटर ₹25 की राहत देगी, इसका लाभ 26 जनवरी 2022 से मिलना शुरू होगा."

इस मौके पर हेमंत सोरेन ने कहा, "पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत का असर गरीब और मंझोले स्तर के लोगों को पड़ रहा है. हमने इस समस्या से निजात दिलाने के लिए गरीब मजदूर वर्ग को 25 रुपये प्रति लीटर राहत देने का निर्णय लिया है. यह 26 जनवरी से लागू होगा."

झारखंड सरकार ने अभी इस योजना का विस्तृत विवरण साझा नहीं किया है लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि यह योजना सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे के लोगों के लिए हो सकती है.

आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पिछले माह दीपावली की पूर्व संध्या पर तीन नवंबर को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमशः पांच एवं दस रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क घटाने की घोषणा की गयी थी जिसके बाद उत्तर प्रदेश समेत अनेक भाजपा शासित राज्यों ने अपने यहां मूल्य वर्धित कर (वैट) में कमी कर जनता को पेट्रोल एवं डीजल के दामों में भारी राहत दी थी.

हालांकि, अधिकतर विपक्ष शासित राज्यों ने अपने यहां पेट्रोल एवं डीजल पर वैट घटाने से इनकार कर दिया था. झारखंड सरकार पर भी नवंबर से ही डीजल एवं पेट्रोल पर वैट घटाने का दबाव था लेकिन राज्य सरकार ने इस बारे में मौन धारण किया हुआ था. आज मुख्यमंत्री ने राज्य के गरीबों के लिए यह बड़ी घोषणा कर सभी को चौंका दिया.

Url Title
Petrol Price slashed by Rs 25 in Jharkhand for Two wheelers
Short Title
Petrol Price: इस राज्य में 26 जनवरी से ₹25 प्रति लीटर सस्ता होगा पेट्रोल!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Price Reduced
Caption

Image Credit _-DNA

Date updated
Date published