डीएनए हिंदी: पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की कीमतों में इजाफा जारी है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एक बार फिर शुक्रवार से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसे का इजाफा होने वाला है. यह लगातार तीसरी बार है जब पेट्रोल और डीजल के दाम फिर से बढ़े हैं. नई कीमतें शुक्रवार सुबह 6 बजे से ही लागू हैं. 

Delhi में कितना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल?

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर अब 97.81 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 89.07 रुपये हो गई है.

Russia-Ukraine War के कारण अब और महंगा नहीं होगा Crude Oil, 30 देशों ने किया एक बड़ा ऐलान

मुंबई में कितना महंगा होगा पेट्रोल?

नए दामों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल 97.81 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकेगा. दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार, 24 मार्च को डीजल 89.07 रुपये प्रति लीटर है. इसी तरह, मुंबई में ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. देश की आर्थिक राजधानी में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 112.47 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल के दाम 96.65 रुपये हो गए हैं.

कोलकाता में क्या है नईं दरें?

कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 107.14 रुपये प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमतें 92.22 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं. इस बीच, चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की दरें क्रमशः 103.71 रुपये और 93.75 रुपये तक पहुंच गई है.

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 137 दिनों के अंतराल के बाद 21 मार्च से पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ानी शुरू की थीं. वैसे भी यह उम्मीद की जा रही थी कि कंपनियां 5 राज्यों में चुनाव के नतीजे आने के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाना शुरू कर देंगी.

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

और भी पढ़ें-
Crude Oil की कीमतों में 5 फीसदी का उछाल, Petrol-Diesel के दामों में भी बढ़ोतरी की आशंका
Petrol-Diesel के दाम बढ़ने की आशंका के बीच बिक्री में हुआ बंपर इजाफा

Url Title
Petrol diesel prices increase again on Friday check new rates in Delhi Mumbai
Short Title
Today's Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल जारी, जानें नई दरें
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Petrol Hike
Caption

Petrol Hike

Date updated
Date published
Home Title

Today's Petrol-Diesel Rates: पेट्रोल-डीजल के दामों में उछाल जारी, जानें नई दरें