डीएनए हिंदी: देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दाम की वजह से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है. हर दिन बढ़ती महंगाई से लोग बेहद परेशान हैं. इस बीच केंद्र सरकार ने लोकसभा में दलील दी है कि भारत में अन्य देशों के मुकाबले ईधन के दाम में सिर्फ 1/10वां हिस्से की बढ़ोतरी की गई है.
केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मंगलवार को कहा कि अप्रैल 2021 से 22 मार्च के बीच गैसोलीन (पेट्रोल) की कीमतों की अगर तुलना करें तो अमेरिका में कीमतों में 51%, कनाडा में 52%, जर्मनी में 55%, यूके में 55%, फ्रांस में 50%, स्पेन में 58% लेकिन भारत में 5% की वृद्धि हुई है.
उन्होंने कहा कि वैश्विक परिदृश्य को देखे बिना गैस और पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर टिप्पणियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि 2020 के प्रारंभ में कोविड-19 के शुरू होने के बाद से कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में लगातार इजाफा हुआ और यह 2021 में 60 से 80 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गए थे.
पुरी ने कहा कि 24 फरवरी 2022 को जब रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू की तब अचानक से ये दाम 92 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गए और बाद में 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गए. उन्होंने कहा, "हमारे यहां 12 से 13 दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम 9 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं जबकि कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय मूल्य बहुत तेजी से बढ़ा है." पुरी ने कहा कि यूक्रेन-रूस की जंग का असर केवल हम पर नहीं पड़ा है, बल्कि पूरी दुनिया इससे प्रभावित हुई है.
Fuel prices hiked in India are 1/10th of prices hiked in other countries. Comparing gasoline (petrol) prices between Apr 2021 & Mar 22, the prices in US have increased by 51%, Canada 52%, Germany 55%, UK 55%, France 50%, Spain 58% but in India 5%: Union Min HS Puri in Lok Sabha pic.twitter.com/GqkmtO4bQs
— ANI (@ANI) April 5, 2022
मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को एक बार फिर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई. बीते दो सप्ताह में कीमतों में कुल 9.20 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की जा चुकी है. आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 103.81 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 104.61 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.07 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 95.87 रुपये प्रति लीटर हो गई है.
बढ़ती महंगाई पर विपक्ष ने जताई चिंता
राज्यसभा में विपक्षी दलों के सदस्यों ने पेट्रोलियम उत्पादों के दामों में हो रही वृद्धि और इसके चलते बढ़ती महंगाई को लेकर चिंता जताई तथा सरकार से इस पर तत्काल चर्चा किए जाने की मांग की.
पढ़ें- कांग्रेस का 'सॉफ्ट हिंदुत्व' मुस्लिम विधायक को नहीं आया रास! कमलनाथ के इस फैसले पर उठा दिए सवाल
विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य मल्लिकार्जुन खडगे ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विपक्ष हर दिन विपक्ष पेट्रोल, डीजल, एलपीजी, पीएनजी तथा दवाओं की कीमतों में वृद्धि पर चर्चा करने के लिए अनुरोध करता है लेकिन उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया जाता है.
पढ़ें- पुलिसकर्मियों का गंगा में डुबकी लगाना विभाग ने माना 'पाप'! जानिए क्या है वजह
खड़गे ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमत हर दिन बढ़ रही है और इसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है. उन्होंने कहा "दो घंटे पहले पेट्रोल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर की दर से फिर से बढ़ा दी गई है...ये लोग किसान और गरीब को भी नहीं छोड़ रहे हैं...ये अच्छा नहीं है."
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments