डीएनए हिंदी: संसद का बजट सत्र (Budget Session) शुरू होने से पहले उठा पेगासस स्पाइवेयर (Pegasus Spyware) का मुद्दा सरकार और विपक्ष के बीच नए टकराव की वजह बनता दिख रहा है. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने पेगासस मुद्दे पर संसद को कथित रूप से गुमराह करने के लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री (IT Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाने की मांग की है. 

गुमराह करने का लगाया आरोप

दरअसल, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ में प्रकाशित उस रिपोर्ट का हवाला देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मांग की कि आईटी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाए. इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत सरकार ने हथियारों के लिए 2 अरब अमेरिकी डॉलर के पैकेज के हिस्से के रूप में 2017 में इजरायली स्पाईवेयर खरीदा था.

कांग्रेस नेता ने ओम बिरला को लिखे अपने पत्र में कहा, “न्यूयॉर्क टाइम्स के हालिया खुलासे से ऐसा लगता है कि मोदी सरकार ने संसद एवं सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया और देश की जनता से झूठ बोला है.” उन्होंने आगे लिखा, “उपरोक्त के मद्देनजर मैं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव (Privilege Motion) शुरू करने की मांग करता हूं क्योंकि उन्होंने पेगासस मामले में सदन को जानबूझकर गुमराह किया.”

यह भा पढ़ें- क्या पिछले मॉनसून सत्र की तरह Budget सत्र को भी बर्बाद करेगा Pegasus का जिन्न

सुप्रीम कोर्ट में भी बोला झूठ

अधीर रंजन चौधरी ने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने सदन में हमेशा यही कहा कि उसका पेगासस मामले से कोई लेनादेना नहीं है और सरकार ने एनएसओ समूह से कभी यह स्पाईवेयर नहीं खरीदा लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में जो खुलासा हुआ है उससे नए सवाल खड़े हो रहे हैं. इसके साथ ही विपक्ष के नेता ने मोदी सरकार पर सुप्रीम कोर्ट में भी झूठ बोलने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- Budget Session: चीन, पेगासस जासूसी, मंहगाई जैसे मुद्दों पर सरकार-विपक्ष में घमासान के आसार

Url Title
Pegasus congress demanded a privilege motion against the IT Minister, wrote a letter ls speaker
Short Title
अधीर रंजन चौधरी ने लगाया सरकार पर झूठ बोलने का आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pegasus congress demanded a privilege motion against the IT Minister, wrote a letter ls speaker
Date updated
Date published
Home Title

अधीर