Patna Accident News: बिहार की राजधानी पटना के बाहरी हिस्से में तेज रफ्तार ट्रक ने शुक्रवार को स्कूल से लौट रहे ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी है. शुक्रवार दोपहर को बिहटा थाना इलाके के बिशुनपुरा में हुए इस हादसे में ऑटो रिक्शा में बैठे स्कूली बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से 4 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई है. इसके बाद भीड़ उबल उठी और सड़क पर जाम लगा दिया. गुस्साई भीड़ ने एक्सीडेंट करने वाले ट्रक के ड्राइवर को जमकर पीटा, जिसे पटना पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया है. हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों के साथ अन्य भीड़ ने सड़क पर जाम लगा रखा है. इस दौरान कई अन्य ट्रकों में भी तोड़फोड़ की गई है. 

12 बच्चे सवार थे ऑटो रिक्शा में
जानकारी के मुताबिक, ऑटो रिक्शा में रोजाना की तरह स्कूली बच्चे विशंभपुर गांव के सनसाइज स्कूल में पढ़ने के बाद घर लौट रहे थे. ऑटो रिक्शा में कक्षा-2 से कक्षा-5 तक के कुल 12 बच्चे सवार थे, जिनकी उम्र 7 से 10 साल के बीच थी. सभी बच्चे विशनपुरा गांव के थे. विशनपुरा गांव के बाहर मेन हाइवे पर ऑटो के पहुंचते ही सामने से बेहद तेज रफ्तार में ट्रक आ रहा था. ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने बचाव करने की कोशिश की, लेकिन तब तक ट्रक ने ऑटो में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही इतनी तेज आवाज हुई कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए. ऑटो में सवार चार बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 बच्चों और ऑटो ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को आसपास के लोगों ने जल्दी से उठाकर अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज चल रहा है. 

गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की शुरू कर दी धुनाई
गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी धुनाई शुरू कर दी. साथ ही सड़क पर जाम लगा दिया. सूचना मिलते ही डीएसपी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन भीड़ शांत नहीं हो रही थी. भीड़ में शामिल लोगों ने सड़क से गुजर रहे अन्य ट्रकों में भी तोड़फोड़ शुरू कर दी. इससे हड़कंप मच गया. किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत किया और जाम खुलवाया है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Patna accident news high speed truck rammed in school auto rikshaw 4 children died on spot in bihta Read Bihar News
Short Title
तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ा दिया स्कूल से लौट रहा ऑटो रिक्शा, हादसे में 4 बच्चों की 
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Patna में एक्सीडेंट के बाद गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की है.
Caption

Patna में एक्सीडेंट के बाद गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की है.

Date updated
Date published
Home Title

पटना में तेज रफ्तार ट्रक ने उड़ाया स्कूली ऑटो रिक्शा, 4 बच्चों की मौत के बाद भीड़ का बवाल

Word Count
419
Author Type
Author