डीएनए हिंदी: पंजाब के पटियाला में जुलूस के दौरान हुई हिंसा (Patiala Violence) के चलते सियासी पारा गर्म हो गया है. इसके चलते प्रशासन ने पटियाला में सख्त पाबंदियां लगा रखी हैं. वहीं इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री ऐर बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने भगवंत मान सरकार (Bhagwant Mann) पर हमला बोला है. केंद्रीय मंत्री ने आप सरकार की मंशा और क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
अनुराग ठाकुर ने राज्य सरकार पर बोला हमला
दरअसल पटियाला में हुई इस हिंसा को विपक्ष राज्य सरकार की विफलता के तौर पर देख रहा है. उस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस मुद्दे प आप सरकार को घेरा है और कहा है कि आप सरकार इस तरह की घटनाओं को लेकर न तो गंभीर है और न ही उन्हें रोक पा रही है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर हमले बोलते हुए कहा, "चुनाव से पहले भी, आप की मंशा और क्षमताओं पर सवाल उठाए गए थे. कुछ लोगों से उनके संबंधों पर भी सवाल उठाए गए हैं."
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को निशाना बनाते हुए कहा कि सीएम राज्य के बाहर ज्यादा समय बिता रहे हैं. केंद्र और भाजपा पंजाब में शांति और भाईचारा चाहते हैं. आपको बता दें कि पटियाला हिंसा के बाद शिव सेना हिंदुस्तान, शिव सेना बाल ठाकरे और अन्य हिंदू संगठनों ने पटियाला में बंद का ऐलान किया. इसके बाद पंजाब के गृह मंत्रालय ने शहर में सुबह 9:30 बजे से शाम 6 बजे तक मोबाइल इंटरनेट सुविधा बंद रखने का आदेश जारी किया है.
Even before polls, questions were raised about intentions & capabilities of AAP. Their connections with people were questioned too. Punjab CM is spending more time outside the state. Centre & BJP wants peace and brotherhood in Punjab:Union min Anurag Thakur on Patiala incident pic.twitter.com/JJN9bbHsjU
— ANI (@ANI) April 30, 2022
Loudspeaker Row: योगी सरकार का सख्त एक्शन, 45 हजार से ज्यादा अवैध लाउडस्पीकर खामोश
एक्शन में सीएम मान
वहीं विपक्षी आरोपों से अलग हिंसा के मद्देनजर शहर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. वहीं, पंजाब सरकार ने कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) के निर्देश पर पटियाला के IG, SP और SSP का ट्रांसफर किया गया है. वहीं इस मामले में जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं.
Power Cut: 'मोदी है तो मुमकिन है', बिजली कटौती को लेकर पी चिदंबरम ने केंद्र पर कसा तंज
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments