डीएनए हिंदी: पठानकोट से दिल्ली जाने वाली मौर्य ध्वज एक्सप्रेस ट्रेन (Mour Dhwaj Express Train) में शनिवार को गोली चलने की खबर सामने आई है. यहां जीआरपी के डीएसपी के एक गनमैन के पिस्टल से अचानक गोली (Firing) चल गई. ट्रेन में सवार एक यात्री को गोली लगी है. घायल यात्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

हादसा पठानकोर्ट के नजदीक इंदौरा के पास हुआ. बताया जा रहा है कि जीआरपी के डीएसपी के गनमैन ट्रेन में सफर कर रहा था. तभी अचानक उसकी गन नीचे गिर गई. पिस्टल ट्रेन के अंदर गिरने से अचानक गोली चल गई जिससे एक यात्री घायल हो गया. घायल यात्री को लुधियाना के एक बड़े अस्पताल में रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

बिहार में TTE पर हुआ हमला
इससे पहले बीते मंगलवार को बिहार की एक ट्रेन में टीटीई पर हमले की खबर साने आई थी. यहां TTE के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. जिसके बाद बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन राजकीय रेल पुलिस थाना के प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया.पटना राजकीय रेल पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार मंडल के मुताबिक यह घटना बुधवार को इंटरसिटी एक्सप्रेस में हुई थी और इस मामले को लेकर बख्तियारपुर में जीआरपी थाना प्रभारी के पद पर तैनात अवर निरीक्षक सुनील कुमार सिंह को लाईन हाजिर कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें- Shinzo Abe को हमलावर ने क्यों मारी गोली? 10 प्वाइंट्स में जानिए पूरी कहानी

टीटीई की उक्त ट्रेन के बख्तियारपुर पहुंचने पर जीआरपी कर्मियों द्वारा उनकी पिटाई किए जाने के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘हमें इस संबंध में टीटीई द्वारा दर्ज प्राथमिकी की प्रति अभी प्राप्त नहीं हुई है. उल्लेखनीय है कि घटना के बारे में टीटीई का रोते हुए और यह आरोप लगाते वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया कि जीआरपी उनकी शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pathankot to Delhi Mour Dhwaj Express express train fired one passenger is in critical condition
Short Title
पठानकोट से Delhi जाने वाले एक्सप्रेस ट्रेन में गोलीबारी, 1 यात्री की हालत गंभीर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय रेलवे
Caption

भारतीय रेलवे

Date updated
Date published
Home Title

Pathankot से दिल्ली जा रही मौर्य ध्वज एक्सप्रेस ट्रेन में चली गोली, 1 यात्री की हालत गंभीर