डीएनए हिंदी: संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले भारतीय जनता पार्टी को जनता ने बड़ा तोहफा दिया है. बीजेपी 3 राज्यों में प्रचंड बहुमत से सरकार बना रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीत पर कहा है, 'राजनीतिक गर्मी तेजी से बढ़ रही है. कल ही 4 राज्यों के नतीजे आए हैं. बहुत उत्साहवर्धक परिणाम हैं. यह उनके लिए उत्साहवर्धक हैं जो देश के सामान्य लोगों के कल्याण और देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा है कि 4 राज्यों के नतीजे उत्साह बढ़ाने वाले है. यह चुनाव परिणाम देश के भविष्य को समर्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि विपक्ष को हार से सीखने की जरूरत है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, 'विपक्ष को विधानसभा चुनावों में अपनी हार को लेकर गुस्सा निकालने के बजाए नकारात्मकता पीछे छोड़ना चाहिए और संसद के इस सत्र में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.'

शीतकालीन सत्र पर विपक्ष ने की ये चर्चा
विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद का शीतकालीन सत्र आरंभ होने से पहले, सोमवार को दोनों सदनों के भीतर विभिन्न मुद्दों को उठाने और सरकार को घेरने की रणनीति को लेकर चर्चा की. कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जु्न खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई बैठक में लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओब्रायन एवं सुदीप बंदोपाध्याय, द्रमुक के नेता टी आर बालू, आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा और समाजवादी पार्टी के एसटी हसन तथा कुछ अन्य विपक्षी नेता शामिल हुए. 

इन मुद्दों पर होगी सियासी जंग
संसद सत्र की शुरुआत से एक दिन पहले चार राज्यों के चुनाव नतीजे आए हैं जो विपक्ष के लिहाज से निराशाजनक रहे हैं. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिली है तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जीत हासिल की. सत्र के पहले दिन लोकसभा में सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जा सकती है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parliament Winter Session Opposition must learn from defeat PM Modi ahead of Parliament winter session
Short Title
'चुनाव में हार से सीखे विपक्ष' संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी की दहाड़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. 

Date updated
Date published
Home Title

'चुनाव में हार से सीखे विपक्ष' संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी की दहाड़
 

Word Count
377