Parliament Live: भारतीय संसद में इस समय संविधान पर विशेष चर्चा चल रही है. इस चर्चा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच करारी बहस चल रही है. शुक्रवार को प्रियंका गांधी (Priyanka Gadhi), मल्लिकार्जुन खरगे और अखिलेश यादव ने विपक्ष के हमले की कमान संभाली थी तो शनिवार को यह काम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के हिस्से में आया, जिन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारा संविधान हमारी आवाज है. राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर देश के किसानों और युवाओं का अंगूठा द्रोणाचार्य बनकर एकलव्य की तरह काट लेने का आरोप लगाया. अब विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संसद पहुंचे हैं. उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के बीच गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा है. संविधान संशोधनों से लेकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 तक, आपातकाल से लेकर शाहबानो केस तक, धर्म के आधार पर आरक्षण से लेकर समान नागरिक संहिता तक, हर मुद्दे पर पीएम मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर जमकर तंज कसा है. 

पढ़ते रहिए प्रधानमंत्री के भाषण से जुड़े लाइव अपडेट्स-

  • पीएम मोदी ने कहा, मुझे हंसी आती है कि जिन्हें (कांग्रस को) संविधान का 'स' नहीं आता, वे हमसे इसके कर्तव्यों के बारे में सवाल करते हैं. हमने भी संविधान संशोधन किया. हमने दबे-कुचलों के लिए संविधान संशोधन किया. जिन्हें कोई नहीं पूछता है, उन्हें मोदी पूजता है.
  • पीएम मोदी ने कहा, सबसे बड़ा मुद्दा समान नागरिक संहिता का है. संविधान सभा इसके पक्ष में थी. इस पर जमकर बहस भी हुई थी. बाबा साहेब भी यूसीसी के पक्ष में थे. कांग्रेस ने अपने लाभ के लिए इसे लागू नहीं होने दिया. कांग्रेस के लिए संविधान कभी पवित्र ग्रंथ नहीं था. कांग्रेस संविधान के नाम पर लोगों को डराती है. कांग्रेस को संविधान शब्द से नफरत है. एक परिवार के कब्जे में है कांग्रेस.
  • पीएम मोदी ने कहा, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता है. धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान के खिलाफ है. फिर भी कांग्रेस ने धर्म के आधार पर आरक्षण दिया. सत्ता सुख, सत्ता खेल के लिए, वोट के लिए आरक्षण का खेल खेला.
  • पीएम मोदी ने सोनिया गांधी पर भी बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी ने कांग्रेस सरकार में पीएम के ऊपर NAC बैठा दिया था. पीएम होते हुए भी मनमोहन सिंह को कहना पड़ा था कि कांग्रेस अध्यक्ष का पद प्रधानमंत्री के पद से बड़ा है.
  • पीएम मोदी ने कहा, संसद का अधिकार छीन लेते थे. संविधान से खिलवाड़ करना इनकी (गांधी परिवार की) आदत है. जम्मू-कश्मीर में 370 हट सकती थी, यदि 35A नहीं होता. लेकिन बिना संसद में पेश किए 35A लागू कर दिया गया. संसद में उनका बहुमत था, लेकिन पता नहीं क्या डर था, जो ऐसा किया गया.

  • पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना कहा, एक अहंकारी व्यक्ति ने कैबिनेट में लिए गए निर्णय को सरेआम फाड़ दिया था. यह कौन सी व्यवस्था थी?

  • पीएम मोदी बोले, कांग्रेस ने संविधान को हमेशा लहूलुहान किया है. नेहरू, इंदिरा के बाद राजीव गांधी ने भी संविधान को करारा झटका दिया. न्याय का साध देने की जगह राजीव गांधी कट्टरपंथियों के साथ हो गए. सुप्रीम कोर्ट ने एक मुस्लिम महिला शाहबानो को न्याय दिया, लेकिन राजीव गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संविधान संशोधन के जरिये पलट दिया.
  • पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस इंदिरा गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट दिया था. उन्होंने संविधान में संशोधन करके यह काम किया था. कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी लगा दी गई. इंदिरा ने लोगों से उनके मूल अधिकार छीन लिए. इमरजेंसी में न्यायपालिका का भी गला घोंट दिया गया.
  • पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा संविधान का शिकार करती रही है. संविधान में बदलाव का खून कांग्रेस के मुंह लगा है. 6 दशक में कम से कम 75 बार संविधान बदला गया है. 
  • पीएम मोदी ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की चिट्ठी का जिक्र करते हुए कहा, नेहरू जी का अपना संविधान चलता था. उन्होंने पिछले दरवाजे से संविधान बदल दिया. 1951 में देश का संविधान बदला गया. 
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधी परिवार पर सीधा हमला किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस के परिवार ने 55 साल देश पर राज किया. इस परिवार ने संविधान को चुनौती दी. संविधान को चोट पहुंचाई और देश की अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला किया.
  • जब हमारा देश आजादी के 25 साल पूरे कर रहा था. तभी हमारे संविधान को नोंच लिया गया है. देश में आपातकाल लगाकर लोकतंत्र का गला घोंट दिया गया. भारत के संविधान निर्माताओं की मंशा को मिट्टी में मिला दिया गया. जब-जब देश में लोकतंत्र पर कालिख की बात होगी, तो कांग्रेस के ऊपर लगे इस काले धब्बे की बात होगी.
  • हमने न्यू एजुकेशन पॉलिसी में मातृ भाषा पर बहुत बल दिया है. आप मातृ भाषा को दबाकर तरक्की नहीं कर सकते हैं. हम तकनीक को पंचायतों तक ले गए हैं.
  • पहले देश के एक हिस्से का मजदूर दूसरे हिस्से में काम करने जाते थे तो उन्हें राशन, स्वास्थ्य लाभ जैसी सुविधाएं नहीं मिलती थीं. हमने देश में 'वन नेशन, वन राशन कार्ड' लागू किया. हमने उन्हें स्वास्थ्य देने के लिए 'वन नेशन, वन कार्ड' के जरिये इलाज की सब जगह बराबर सुविधा दी. 
  • पीएम मोदी बोले, गुलामी की मानसिकता वाले लोगों ने देश की एकता में बाधा डालने वाला आर्टिकल 370 लागू किया. हमने देश की एकता के लिए 370 को हटा दिया.
  • पीएम मोदी ने कहा, गुलामी की मानसिकता में पले-बढ़े लोगों ने, जिन लोगों के लिए देश 1947 को भी आजाद नहीं हुआ, वे देश की विविध संस्कृति में भी जहरीले बीज बोते रहे. इससे देश की एकता को चोट पहुंची है. हमें विविधता का उत्सव हमारे जीवन का अंग बनाना होगा. यही बाबा साहेब अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
  • पीएम मोदी ने कहा, बेहद दुख से कहता हूं कि एकतरफ संविधान निर्माताओं के दिल में एकता की भावना थी, लेकिन आजादी के बाद सबसे ज्यादा प्रहार विविधता में एकता के मंत्र पर ही हुआ है.
  • पीएम मोदी ने कहा, हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है. जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने वाला है. भारत के हर नागरिक का संकल्प है कि जब हम आजादी का 100वां साल मनाएंगे तो हमारा देश विकसित होगा.
  • पीएम मोदी ने कहा, हमने महिला सशक्तिकरण पर काम किया है. महिला विकास पर जोर दिया है. हमारी महिलाओं को संविधान लागू होने के पहले दिन से वोट डालने का अधिकार हासिल है. संसद में महिला सांसदों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसी दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है.
  • पीएम मोदी ने कहा, लोकतंत्र का जनन करने वाले भारत का गणतंत्र पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है. हमारी 75 साल की उपलब्धियां असाधारण है, जिनके लिए देश के हर नागरिक को नमन है. लोकतंत्र हमारी संस्कृति में है.
  • पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा, 'भारत के संविधान को लागू हुए 75 साल हो गए, जो लोकतंत्र के लिए उत्सव का पल है. यह हमारे लिए गौरव का पल है. मैं संविधान निर्माण करने वालों से लेकर देश की सारी जनता को नमन करता हूं.'
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन शुरू होने से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पीकर ओम बिरला से अलग से बातचीत की है.
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में पहुंच गए हैं. थोड़ी देर में वे अपना संबोधन शुरू करेंगे.

राहुल गांधी बोले- भारतीय संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं, क्या आप भी यही मानते हैं
नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने संविधान पर हमला किया है. राहुल गांधी ने अपने एक हाथ में संविधान और दूसरे हाथ में मनुस्मृति लेकर संसद में लहराते हुए कहा,'हमारा संविधान गांधी, नेहरू और अंबेडकर के आदर्शों वाले विचारों का समूह है. सावरकर ने कहा था कि भारतीय संविधान में कुछ भी भारतीय नहीं है. आप (भाजपा) अपने विचारक की बात को सही नहीं मानते क्या? मैं BJP से पूछना चाहता हूं कि आपका संविधान की तारीफ करना क्या सावरकर की बात का विरोध नहीं है. RSS संविधान की जगह मनुस्मृति लागू करना चाहती है.'  

यह भी पढ़ें- Parliament Session: 'किसानों और युवाओं को बनाया एकलव्य', लोकसभा में मोदी सरकार के लिए ऐसा क्यों बोले Rahul Gandhi

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Parliament Winter session 2024 live updates PM narendra MODI reply in constitution debate in lok sabha rahul gandhi veer savarkar bjp Read Latest Parliament News
Short Title
Parliament Live: पीएम मोदी पहुंचे संसद, थोड़ी देर में देंगे संविधान पर खास चर्चा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. (फोटो- ANI)
Caption

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को लोकसभा में विपक्ष के सवालों का जवाब दिया है. (फोटो- ANI)

Date updated
Date published
Home Title

'एक अहंकारी ने कैबिनेट निर्णय को सरेआम फाड़ दिया' पीएम मोदी का राहुल पर सीधा अटैक

Word Count
1436
Author Type
Author