डीएनए हिंदी: Parliament Security Breach Latest News- संसद के अंदर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ गईं. सांसद के गेस्ट पास पर लोकसभा की दर्शक दीर्घा में पहुंचे दो युवकों ने सांसदों के बीच कूदकर स्मोक बम फोड़ दिया. इसी दौरान संसद परिसर में भी उनके एक महिला समेत दो साथियों ने स्मोक बम फोड़कर हवा में लहरा दिए. चारों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब दिल्ली पुलिस समेत सभी सुरक्षा एजेंसियां उनसे पूछताछ कर रही हैं. एक युवक की पहचान कर्नाटक के मैसूर निवासी मनोरंजना गौड़ा के तौर पर हुई है, जबकि अन्य लोगों की पहचान हरियाणा के जींद निवासी नीलम सिंह, सागर शर्मा और अमोल शिंदे के रूप में की गई है. मनोरंजन और नीलम के परिवारों तक पुलिस पहुंच गई है, जो अपने बच्चों की ऐसी आतंकी हरकत के बारे में जानकर हैरान रह गए हैं. मनोरंजन के पिता ने तो यहां तक कहा, यदि उनके बेटे ने गलत काम किया है तो उसे फांसी दे दी जाए.

पढ़ें- संसद में घुसकर लोकसभा को धुआं-धुआं करने वाले प्रदर्शनकारी हैं कौन?

'बेटा अच्छा काम करता तो मैं उसका समर्थन करता'

संसद के हमलावरों में से एक मनोरंजन मैसूर के विजयनगर निवासी देवराज गौड़ा का बेटा है. देवराज को जब अपने बेटे की हरकत की जानकारी मिली तो उन्होंने मीडिया से कहा, अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया है तो बेशक मैं उसका समर्थन करता हूं, लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं. अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जाए. उन्होंने आगे कहा, एचडी देवेगौड़ा ने मेरे बेटे मनोरंजन के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग की सीट दिलाई थी. उसने बीई की पढ़ाई पूरी की थी. अभी मनोरंजन कहां गया, मुझे नहीं पता. लेकिन वह दिल्ली-बेंगलुरु आते-जाते रहता है. हमारी पहचान किसी पार्टी से नहीं है. ऐसा काम करने वाला मेरा बेटा नहीं हो सकता. उसने ऐसा क्यों किया, ये मुझे नहीं पता. 

पढ़ें- Parliament Security Breach: सोशल मीडिया पर मिले थे संसद हमले के आरोपी, जानिए कैसे बना पूरा प्लान

नीलम की मां बोली 'नौकरी नहीं मिलने से परेशान थी बेटी'

हरियाणा के जींद में रहने वाली नीलम की मां ने कहा, मेरी बेटी नौकरी नहीं मिलने के कारण परेशान थी. उसने मुझे दिल्ली जाने के बारे में कुछ नहीं बताया था, लेकिन वह अपनी बेरोजगारी से बेहद परेशान थी. उसका कहना था कि इतना पढ़-लिखकर भी नौकरी नहीं मिलने से बेहतर मर जाना है.

नीलम के छोटे भाई ने भी ANI से कहा, हमें अभी बड़े भाई ने फोन पर कहा कि टीवी ऑन करके देखो, नीलम अरेस्ट हो गई है. हमें उसके दिल्ली जाने का नहीं पता था. वह सोमवार को घर आई थी और मंगलवार को चली गई थी. हमें बस इतना पता था कि वह अपनी पढ़ाई के लिए हिसार गई है. उसने बीए, एमए, बीएड, एमएड, सीटीईटी, एमफिल और नेट क्वालिफाई किया था. उसने बेरोजगारी का मुद्दा कई बार उठाया है. और उसने किसान आंदोलन में भी हिस्सा लिया था.

पढ़ें- Parliament Security Breach: कौन सी पार्टी के सांसद हैं प्रताप सिम्हा, जिनके पास पर संसद में घुसे हमलावर

विपक्षी दलों ने बना लिया है भाजपा के खिलाफ मुद्दा

विपक्षी दलों ने लोकसभा के अंदर मचे बवाल को लेकर भाजपा सरकार का तगड़ा घेराव किया है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे पर सदन के वॉकआउट कर दिया है. कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, भाजपा सांसद ने दो लोगों को पास दिया. वे अंदर गए, सदन में (दर्शक दीर्घा से) नीचे कूद गए. फिर उन्होंने धुएं वाले बम फेंके. यह एक घातक बम हो सकता था. गृह मंत्रालय और गृह मंत्री को इसका जवाब देना चाहिए. नेता विपक्ष ने यह सवाल उठाया लेकिन सरकार गंभीर नहीं हुई. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा,  सरकार अपनी इस घोर लापरवाही को छुपाने की कोशिश कर रही है. उन्हें भाजपा सांसद से सवाल करना चाहिए कि वे किसके पास पर आए थे. 

शिवसेना (UBT) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, एक चिंतित सांसद के रूप में मैंने 22 सितंबर को यह मुद्दा उठाया था, जब राज्यसभा चेंबर के दर्शक दीर्घा में भीड़ आ रही थी और वहां राजनीतिक नारेबाजी हुई थी. मैंने कहा था कि यह जांच की जानी चाहिए कि किस सांसद के कार्ड पर इतने लोग आ रहे हैं. अगर विपक्ष का नेता आपसे कुछ कह रहा है. चिंता और सुरक्षा कारणों से कह रहा है, देश की सुरक्षा और सदन की सुरक्षा के लिए कह रहा है तो आपको उसे गंभीरता से लेना चाहिए. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, आज जो हुआ सबने देखा और वह बहुत गंभीर मामला था. सरकार को इसपर सफाई देनी चाहिए. देश के लोग इस पर सफाई का इंतजार कर रहे हैं कि आखिर हुआ क्या? लेकिन वे (सरकार) अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. आपको (BJP) भी पता है कि इन लोगों को पास किसने मुहैया करवाएं, वे भाजपा के ही नेता हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Parliament security breach accused family reaction on their work parliament attack 13 dec read latest news
Short Title
Parliament Security Breach: 'दोषी है तो फांसी दे दो बेटे को', क्या बोले संसद में
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parliament Security Breach के आरोपी मनोरंजन के पिता (बाएं) और नीलम की मां (दाएं).
Caption

Parliament Security Breach के आरोपी मनोरंजन के पिता (बाएं) और नीलम की मां (दाएं).

Date updated
Date published
Home Title

Parliament Security Breach: 'दोषी है तो फांसी दे दो बेटे को', क्या बोले संसद में घुसे हमलावरों के परिजन

Word Count
1139