डीएनए हिंदीः दुनिया के कई देशों में कहर बरपा रहा कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट भारत में भी तेजी से फैसले लगा है. देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले स 234 पहुंच चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि गुरुवार को बैठक करेंगे. बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों मौजूद रहेंगे. बैठक में बैठक में स्वास्थ्य मंत्रालय, नीति आयोग, टास्क फोर्स के अधिकारी शामिल होंगे. बैठक में बूस्टर डोज पर भी चर्चा की जा सकती है. इसके साथ ही बच्चों की वैक्सीन और उसकी तैयारी और शुरुवात की स्ट्रैटिजी पर विमर्श किया जाएगा. बैठक में सरकार की Omicron पर मौजूदा वैक्सीन के प्रभाव को लेकर शोध और परिणाम का अधिकारी ब्यौरा देंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में बुधवार तक ओमिक्रॉन के 214 मामले सामने आ चुके हैं. जिनमें से 90 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. तेलंगाना में ओमिक्रॉन के 24 मामले, कर्नाटक में 19, राजस्थान में 18, केरल में 15, गुजरात में 14 हैं. जम्मू-कश्मीर में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि ओडिशा, आंध्र प्रदेश और यूपी में 2-2 मामले हैं. इसके अलावा चंडीगढ़, लद्दाख, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में 1-1 मामला है. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों के मुख्य सचिवोंक को पत्र लिखकर सख्त निर्देश दिए हैं. पत्र में बताया गया है कि मौजूदा वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर, ओमिक्रॉन डेल्टा वेरिएंट की तुलना में कम से कम 3 गुना अधिक संक्रामक है.
इसके अलावा, डेल्टा अभी भी देश के विभिन्न हिस्सों में मौजूद है. इसलिए, स्थानीय और जिला स्तर पर और भी अधिक दूरदर्शिता, डेटा विश्लेषण, तुरंत फैसले और सख्त और तेज नियंत्रण कार्रवाई की जरूरत है. राज्य और जिला स्तर पर तेजी से फैसले लेने होंगे. खत में आगे कहा गया कि जिला स्तर पर कोविड-19 से प्रभावित जनसंख्या, भौगोलिक प्रसार, अस्पताल के बुनियादी ढांचे और कंटेनमेंट जोन की लगातार समीक्षा होनी चाहिए. ये काम जिला स्तर पर ही प्रभावी फैसले लेने का आधार होना चाहिए.
सीएम केजरीवाल भी करेंगे बैठक
कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर सीएम केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) भी गुरुवार को बैठक करेंगे. कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर केजरीवाल तैयारियों का जायज़ा लेंगे. गुरुवार सुबह 11 बजे सचिवालय में बैठक बुलाई गई है, संबंधित मंत्री एवं अधिकारी बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक के दौरान अस्पताल बेड, ऑक्सीजन, दवाइयों समेत होम आइसोलेशन की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. बैठक में आइसोलेशन को लेकर फैसला लिया जा सकता है.
राहुल गांधी ने उठाई बूस्टर डोज़ की मांग
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर टीकाकरण को लेकर निशाना साधा. राहुल ने अपने एक ट्वीट के माध्यम से सरकार से सवाल किया कि जनता को बूस्टर डोज कब तक मिल पाएगा. उन्होंने केंद्र पर तंज कसते हुए कहा, "हमारी अधिकांश आबादी का अभी भी टीकाकरण नहीं हुआ है. भारत सरकार बूस्टर शॉट्स कब शुरू करेगी?"
- Log in to post comments