Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान ने अमेरिका से गुहार लगाकर उसके जरिये भारत के साथ शनिवार दोपहर को सीजफायर समझौता किया था, लेकिन दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने कुछ ही घंटे में इसे तोड़ दिया है. पाकिस्तान के जम्मू-कश्मीर के सांबा, श्रीनगर, कुपवाड़ा और राजस्थान के जैसलमेर और जोधपुर में फिर से ड्रोन अटैक करने और भारी आर्टिलरी फायरिंग के दावे किए गए है. दावा है कि जम्मू-कश्मीर में कई जगह पाकिस्तानी ड्रोन्स को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट करके नष्ट कर दिया है. हालांकि भारतीय सेना ने सीजफायर तोड़ने की खबरों को गलत बताया है, लेकिन जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके श्रीनगर में एयर रेड के अलर्ट सायरन बजने का दावा किया है और ड्रोन को इंटरसेप्ट किए जाने का वीडियो अपलोड किया है. श्रीनगर समेत जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में पूरी तरह ब्लैक आउट भी लागू कर दिया गया है.
श्रीनगर में कैंट इलाके के करीब 4 ड्रोन्स नष्ट किए
श्रीनगर में बीबी कैंट के करीब 4 ड्रोन्स को इंटरसेप्ट करके नष्ट किए जाने का दावा किया गया है. यहां भारतीय सेना की 15 Corp का बेस है. श्रीनगर में पूरी तरह ब्लैक आउट कर दिया गया है. श्रीनगर के कई हिस्सों में लगातार हैवी ब्लास्ट होने की खबरें हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि एयर डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन्स नष्ट किए हैं.
इन इलाकों में दिखे ड्रोन, यहां हो रही आर्टिलरी फायरिंग
जम्मू-कश्मीर से आ रही सूचनाओं के मुताबिक, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर और लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर आरएस पुरा, अखनूर, छंब और भिंबर गली सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से भारी आर्टिलरी फायरिंग हो रही है. भिंबर गली में पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार भी दागे गए हैं. श्रीनगर के अलावा शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग जिलों में भी पाकिस्तानी ड्रोन इंटरसेप्ट किए गए हैं. इन सभी जगह कंप्लीट ब्लैक आउट घोषित कर दिया गया है. उड़ी और बारामुला में भी ब्लैकआउट किया गया है.
उमर अब्दुल्ला बोले- कोई सीजफायर नहीं है
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर एक के बाद एक ट्वीट के जरिये अपडेट जनता के साथ साझा किया है. पहले ट्वीट में उन्होंने श्रीनगर में एयर रेड के अलर्ट सायरन बजने की जानकारी शेयर करते हुए लिखा,'सीजफायर के साथ ये क्या हो रहा है?' इसके बाद उन्होंने श्रीनगर में ब्लैकआउट का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा,'कोई सीजफायर नहीं है. श्रीनगर के बीचोंबीच एयर डिफेंस यूनिट्स ने अभी फायर ओपन किया है.'
This is no ceasefire. The air defence units in the middle of Srinagar just opened up. pic.twitter.com/HjRh2V3iNW
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 10, 2025
(खबर अभी अपडेट हो रही है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

कुछ ही घंटे में सीजफायर फेल, क्या पाक की 'नापाक' हरकत, फिर भेजे जम्मू्-कश्मीर और राजस्थान में ड्रोन?