डीएनए हिंदीः पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हालिया आर्थिक स्थिति इतनी बुरी है कि वहां की सरकार को अपनी कीमती चीजें बेच कर कर्ज तक लेना पड़ रहा है. गधों की बिक्री से लेकर चीन के कर्जदार होने तक  पाकिस्तान अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इन सबके बीच पाक की तकनीक संबंधी समस्या उसकी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है. ऐसे में अब साइबेरिया की पाकिस्तान एम्बेसी के अधिकारियों ने पीएम इमरान खान से अपना वेतन न मिलने का दुखड़ा रोया है. वहीं पाक ने इसे हैकिंग बताया है. 

तीन महीने से नहीं मिला वेतन 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री स्वयं ही ये स्वीकार कर चुके हैं कि पाक अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहे हैं. इस आर्थिक तंगी का असर अब पाकिस्तान के कर्मचारियों की सैलरी पर भी पड़ने लगा है. साइबेरिया में पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारियों ने हाल ही में ट्वीट कर अपनी सैलरी न मिलने का दुखड़ा रोया है. उन्होंने इस ट्वीट के साथ ही पीएम इमरान खान से बातों को सार्वजनिक करने के लिए माफी भी मांगी है. 

ट्वीट कर सुनाया दुखड़ा

साइबेरिया में पाकिस्तान एंबेसी के अधिकारियों ने ट्वीट कर लिखा, "महंगाई ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ऐसे में आप इमरान खान से कब तक उम्मीद कर सकते हैं कि हम सरकारी कर्मचारी चुप रहेंगे और पिछले तीन महीने से बिना वेतन भुगतान के भी काम करते रहेंगे. हमारे बच्चों की स्कूल फीस नहीं जमा हो पा रही है. फीस का भुगतान न होने के कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया है."

'आपने घबराना नहीं है' 

अपने वेतन की मांग को लेकर पीएम इमरान खान से गुहार लगाने के साथ ही इस मांग को सार्वजनिक करने के लिए इन अधिकारियों ने माफी भी मांगी है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, "हमें माफ करना, हमारे पास और कोई विकल्प नहीं बचा था." खास बात ये है कि इन ट्वीट के साथ एंबेसी के कर्मचारियों ने एक तस्वीर लगाई है जिसमें आर्थिक तंगी को लेकर इमरान खान द्वारा बोला गया सुप्रसिद्ध डायलॉग 'आपने घबराना नहीं है' लिखा हुआ है. 

हैक हो गया है अकाउंट 

साइबेरिया में एंबेसी के अधिकारियों की स्थिति सामने आने के बाद पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेइज्जती हो गई. ऐसे में इस बेइज्जती को डिफेंड करने के लिए पाकिस्तान सरकार ने इसे हैक अकाउंट से किए हुए ट्वीट घोषित कर दिया है. पाकिस्तान सरकार का कहना है कि साइबेरिया में पाकिस्तान एंबेसी के फेसबुक ट्विटर एवं इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गए हैं. स्पष्ट है कि पाकिस्तान अपने कर्मचारियों की समस्याओं को पुनः नजरंदाज ही कर रहा है. ये दर्शाता है कि पाकिस्तान की सरकार एक ऐसे ऑटो पायलट मोड पर चल रही है जिसकी मंजिल तय ही नहीं है. 

Url Title
pak saiberia embassy tweet exposed salary problem
Short Title
पाकिस्तान ने ट्विटर अकाउंट को ही घोषित कर दिया हैक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
imraan khan
Date updated
Date published