Viral Video: जम्मू्-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के दौरान टूरिस्ट्स से उनका धर्म पूछकर गोलियां मारने का आरोप है. आतंकियों द्वारा केवल हिंदुओं को गोली मारने का मुद्दा गर्माया हुआ है. अब दावा किया जा रहा है कि आतंकियों की इस हरकत से दिल्ली की एक मुस्लिम युवती इतनी आहत हुई है कि उसने अपना धर्म परिवर्तन कर लिया है. यह युवती मंगलवार को मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन में शामिल हो गई है. युवती के धर्म परिवर्तन करने का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है. मुस्लिम युवती को हिंदू धर्म स्वीकार कराने का दावा हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने किया है और वीडियो भी उनकी ही तरफ से जारी किया गया है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर अपलोड किया है. हालांकि DNA HINDI इस वीडियो में किए जा रहे दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है. वीडियो में दिख रहा है कि एक जगह हवन हो रहा है, जिसमें गेरुए वस्त्र पहनकर और गले में फूल माला पहनकर कथित नेहा खान बैठी हुई हैं. उनके साथ लोगों की भीड़ दिख रही है, जो हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं. हवन-पूजन आदि के जरिये नेहा खान को हिंदू धर्म में शामिल कराया जा रहा है. वीडियो में दिख रही महिला बिना किसी दबाव के सनातन धर्म अपनाने की बात कहती दिख रही है. महिला कह रही है कि पहलगाम की घटना ने उसे झकझोर दिया था, जिसके बाद सनातन धर्म की अच्छाइयां देखकर उसने बिना किसी दबाव के ये कदम उठाया है. 

पिता बना रहे थे हलाला करने का दबाव
वीडियो को ट्वीट करने वाले पिंका चौधरी ने बताया कि नेहा खान दिल्ली की रहने वाली हैं. उनका अपने पति से तलाक हो गया था, लेकिन नेहा के पिता उस पर अपने पति से ही दोबारा विवाह करने का दबाव बना रहे थे. इसके लिए उसे हलाला (किसी दूसरे पुरुष से निकाह करके तलाक लेना) करने को कहा जा रहा था. पिंकी चौधरी के मुताबिक, नेहा खान अपने पिता और पति के दबाव से नाखुश थीं. इस बीच पहलगाम हमले में हिंदुओं से धर्म पूछ-पूछकर उनकी हत्या करने के चलते नेहा खान बेहद दुखी हो गईं और उन्होंने हिंदू धर्म स्वीकार करने का निर्णय लिया.

मंगलवार को कराया गया है धर्म परिवर्तन
पिंकी चौधरी ने बताया कि मंगलवार को हिंदू रक्षा दल के साहिबाबाद कार्यालय पर हवन-पूजन के दौरान नेहा खान को हिंदू धर्म में शामिल कराया गया है. अब उनका नाम नेहा शर्मा होगा. उन्होंने बताया कि नेहा ने खुद हिंदू रक्षा दल से सोशल मीडिया पर संपर्क करके धर्म परिवर्तन की इच्छा जताई थी. इसके चलते ही उन्होंने मंगलवार को यह आयोजन कराया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Pahalgam Terror attack Updates muslim woman neha khan convert in sanatana become neha sharma by hindu raksha dal in ghaziabad video goes viral on social media watch viral video
Short Title
Pahalgam Attack से आहत होकर बदला धर्म? नेहा खान बन गईं नेहा शर्मा, देखें Video
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ghaziabad Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Pahalgam Attack से आहत होकर बदला धर्म? नेहा खान बन गईं नेहा शर्मा, देखें Video

Word Count
534
Author Type
Author