जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के उद्देश्य से भारत ने पाकिस्तान से किसी भी तरह के व्यापार को बंद कर दिया है. इसी क्रम में पाकिस्तान की तरफ से भी एक बड़ा फैसला लिया गया है. खबर है कि पाकिस्तान ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर भारत के साथ व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है.  बताया यह भी जा रहा है कि तीसरे देशों के माध्यम से होने वाला व्यापार भी बंद हो गया है.

बता दें कि भारत पाकिस्तान को निर्यात ज्यादा करता था. एक ऐसे समय में जब आयात काफी कम हो माना यही जा रहा है कि इस फैसले से भारत को कोई विशेष प्रभाव नहीं पड़ेगा जबकि निकट भविष्य में पाकिस्तान की हालत पतली हो सकती है.

जिक्र नुकसान का हो उससे पढ़ले यह बता देना जरूरी हो जाता है कि वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल से लेकर जनवरी तक भारत ने पाकिस्तान को लगभग 448 मिलियन डॉलर का निर्यात किया. जबकि पाकिस्तान से आयात मात्र 0.42 मिलियन डॉलर रहा. वहीं एक साल पहले यानी वित्त वर्ष 2023-24 में भारत ने पाकिस्तान को 1180 मिलियन डॉलर का निर्यात किया था.

ध्यान रहे कि आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान पूर्व में ही तंगहाली का सामना कर रहा है. देश में महंगाई शिखर पर है और रोचक यह कि मुल्क का विदेशी मुद्रा भंडार खात्मे की ओर है. ऐसे में जो फैसला पाकिस्तान ले रहा है उसके विषय में एक्सपर्ट्स का यही मानना है कि इस गजट नोटिफिकेशन जारी कर पाकिस्तान ने अपनी कब्र खुद खोदी है.

चूंकि पाकिस्तान भारत और भारतीय उत्पादों पर बहुत ज्यादा निर्भर है .इसलिए माना यह भी जा रहा है कि हुक्मरानों का यह फैसला सिर्फ और सिर्फ आवाम को प्रभावित करेगा और मुल्क में भूखों मरने की नौबत होगी.

Url Title
Pahalgam row Pakistan issues Gazette Notification announcement ban on trade with India decision will make the situation worse for Pak
Short Title
पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार पर लगाया प्रतिबंध, फैसले से मुल्क का नुकसान!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
माना जा रहा है कि भारत से व्यापार खत्म कर पाकिस्तान सिर्फ अपना नुकसान कर रहा
Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार पर लगाया प्रतिबंध, फैसले से गर्त के अंधेरों में जाएगा मुल्क!

Word Count
379
Author Type
Author