डीएनए हिंदी: देश में Covid-19 के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंता बढ़ा दी है. इसी बीच ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के एक शोधकर्ता ने यह खुलासा किया है कि ओमिक्रोन का नया वेरिएंट BA.2.12.1 हालिया समय में तेजी से बढ़ते मामलों की वजह है.
दरअसल अप्रैल के शुरुआती दिनों में दिल्ली से लिए गए कुछ कोरोना सैंपल्स में BA.2.12 की मौजूदगी का पता चला था. वहीं कुछ अन्य सैंपल्स में BA.2.12 .1 की मौजूदगी पाए जाने की बात भी सामने आई है. इसी के आधार पर हालिया मामलों में तेजी आने की वजह भी इस सब-वेरिएंट को बताया जा रहा है.
विशेषज्ञों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि भारत में अधिकांश मामले यानि 75% से अधिक BA.2 सब-वेरिएंट के कारण सामने आ रहे थे. लेकिन हाल ही में देश में कोविड मामलों में स्पाइक के लिए जिम्मेदार BA.2.12.1 को माना जा रहा है. बता दें कि BA.1 वेरिएंट मूल वायरस से लगभग 10 गुना अधिक संक्रामक है. ऐसे ही BA.2 वेरिएंट BA.1 की तुलना में लगभग 20% अधिक संक्रामक हैं. इसलिए प्रशासन ने भी इसे काबू में लाने के लिए कुछ सख्त नियमों को लागू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: फिर डराने लगे Covid-19 के आंकड़े, 24 घंटे में 2527 नए केस, 33 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोविड की स्थिति ( Covid update India )
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पिछले 24 घंटों में 2,527 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, और 33 लोगों की मौत हुई. यह चौथा दिन है जब भारत ने 2,000 से अधिक कोरोनावायरस संक्रमण दर्ज किए गए. बीते 24 घंटों में कुल 1,656 मरीज ठीक हुए, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 4,25,17,724 हो गई.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Covid 4th Wave: ओमिक्रोन का यह सब-वेरिएंट मचा रहा है कहर, Oxford विशेषज्ञ ने किया बड़ा खुलासा