डीएनए हिंदी : केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पहले दिन अबतक  12-14 की उम्र के लगभग तीन लाख बच्चों को कोविड के टीके(Covid Vaccination) का पहला डोज़ लगाया गया है. गौरतलब है कि बुधवार 16 मार्च को ही 12 से 14 की उम्र से बच्चों को कोविड  टीका लगाने की शुरुआत हुई है. उन्हें बायोलॉजिकल E का इन्ट्रामसक्यूलर वैक्सीन  Corbevax लगाया गया है. दूसरा डोज़ 28 दिनों के बाद लगाया जाएगा.

जनसंख्या डाटा के मुताबिक़ देश भर में 1 मार्च 2021 को 12-13 साल के 4.7 करोड़ से अधिक बच्चे थे.  अब 2.15 करोड़ से अधिक प्रीकॉशनरी डोज़ लगाए जा चुके हैं. इसे मुख्यतया हेल्थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर और साठ से ऊपर के बुजुर्गों को दिया गया है. 

12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च से लगेगी Covid वैक्सीन, बुजुर्गों को लगेगी Booster Dose

साठ साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए उपलब्ध है प्रीकॉशन कोविड डोज़

सरकारी आदेश के अनुसार स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन के लोगों के अतिरिक्त 60 साल से अधिक वयस के व्यक्तियों के लिए प्रीकॉशन डोज़ लगाने की मंजूरी दे दी गई है. हालांकि यह सेकंड डोज़ के 39 हफ़्ते पूरे होने के बाद ही लगाया जा सकता है. यह देशव्यापी वैक्सीनेशन ड्राइव  (Covid Vaccination Drive)16 जनवरी 2021 को शुरू किया गया था. सबसे पहली डोज़ स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई थी. 2 फरवरी से यह फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए भी खुल गया था.

वैक्सीनेशन का अगला फेज़ 1 मार्च 2021 को शुरू हुआ था जब साठ साल के ऊपर के लोगों के साथ अन्य बीमारियों से जूझ रहे 45 के ऊपर के नागरिकों के लिए कोविड टीकाकरण शुरू किया गया था.  

बच्चों के लिए टीकाकरण

इस साल 3 जनवरी को 15-18 की  उम्र के किशोरों के लिए कोविड वैक्सीनेशन (Covid Vaccination) की शुरुआत हुई. उसी शृंखला में 16 मार्च से 12 -14 की उम्र के बच्चों को कोविड डोज़ लगाना शुरू किया गया है.

Url Title
over 3 lakhs kids of age 12 to 14 vaccinated on the first day of covid vaccination drive
Short Title
पहले दिन 12-14 की उम्र के 3 लाख बच्चों को कोविड टीके का पहला डोज़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
teenagers vaccination drive
Caption

3 जनवरी से शुरू हुई teenagers vaccination drive

Date updated
Date published