डीएनए हिंदीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने गणतंत्र दिवस (Republic Day) से पहले बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार (Delhi Government) के दफ्तरों में नेताओं या मुख्यमंत्री की तस्वीरें नहीं लगेंगी. अब सभी दफ्तरों में अब बाबा साहेब अंबेडकर (Dr B R Ambedkar) और भगत सिंह (Bhagat Singh) की तस्वीरें ही लगाई जाएंगी.
यह भी पढ़ेंः Republic Day 2022: 26 जनवरी को ही क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस? जानिए इससे जुड़ा इतिहास
दो नायकों से सबसे ज्यादा प्रभावित - केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर हर स्वतंत्रता सेनानी की याद आती है. किसी भी सेनानी के शौर्य और योगदान को कम नहीं आंका जा सकता है. लेकिन दो लोग ऐसे हैं जिनसे मैं सबसे ज्यादा प्रभावित हूं. दोनों हीरे की तरह चमकते हैं. एक बाबा भीमराव अंबेडकर और दूसरे शहीद ए आजम भगत सिंह. दोनों के रास्ते अलग थे लेकिन मंजिल और सपने एक थे. बाबा साहेब के जेब में पैसा नहीं था फिर भी संविधान लिखा और कानून मंत्री बने.
यह भी पढ़ेंः Republic Day: गणतंत्र दिवस पर Facial Recognition System से रखी जाएगी नजर, तैनात होंगे Snipers
जल्द हटेंगी पाबंदियां
अरविंद केजरीवाल ने कहा दुनिया कोरोना से जूझ रही है. देश में ये तीसरी लहर है जबकि दिल्ली की ये पांचवीं लहर है. उन्होंने कहा कि इस वायरस को दिल्ली के लोगों ने सबसे अधिक झेला है. इंटरनेशल फ्लाइट अधिकतर दिल्ली आती हैं. इसलिये सबसे पहली मार दिल्ली वालों ने ही झेली है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में संक्रमण की दर तकरीबन 20% कम हो गई है. जल्द पाबंदियों में ढील दी जा सकती है.
- Log in to post comments
सरकारी दफ्तरों में अब सिर्फ बाबा साहब और Bhagat Singh की तस्वीर, CM Kejriwal का ऐलान