डीएनए हिंदी: Omicron के लगातार बढ़ते केस को देखकर सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं. गृह मंत्रालय की ओर से 31 जनवरी तक के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. इन निर्देशों का पालन करना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जरूरी है. गृह मंत्रालय ने राज्यों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है.

राज्यों को सतर्कता बरतने का निर्देश
गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि राज्य हालात को देखते हुए अपने स्तर पर सही कदम उठाएं. नए वैरिएंट को लेकर लोगों को जागरूक करें और इसके लिए समय-समय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस वगैरह कर सकते हैं. बता दें कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश ने पहले ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया है. 

पढ़ें: Child Vaccination in India for Covid: 1 जनवरी से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, यहां पढ़ें पूरी डिटेल्स

भीड़ पर रोकथाम का निर्देश 
नए साल और त्योहारों को देखते हुए राज्यों से भीड़ पर रोकथाम के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया गया है. बता दें कि 14 जनवरी को मकर संक्राति और फिर उसके बाद कई और त्योहार हैं. नए साल के जश्न को देखते हुए भी भीड़ पर रोकथाम के लिए निर्देश दिया गया है. जरूरत के मुताबिक राज्य अपने स्तर पर पाबंदियों पर फैसला भी ले सकते हैं.

पढ़ें: Covid Vaccine की तीसरी डोज Bosster नहीं Precaution Dose? समझें क्या है अंतर

भारत के 19 राज्यों में पहुंचा Omicron
Omicron के केस अब तक भारत के 19 राज्यों में पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में केस लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे हालात में सतर्कता बरतने की बहुत जरूरत है. कोरोना महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने 15 साल से बड़े बच्चों को भी वैक्सीन लगाने की अनुमति दे दी है. इसके अलावा, गंभीर बीमारियों से गुजर रहे बुजुर्गों को भी प्रिकॉशन डोज दी जाएगी.

Url Title
Omicron cases surges Home Minister Issues Advisory To States
Short Title
Omicron के बढ़ते केस ने बढ़ाई टेंशन, गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron
Caption

Omicron

Date updated
Date published