डीएनए हिंदी. भारत में अबतक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron Variant) के 161 मरीज सामने आ चुके हैं. हेल्थ मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने सोमवार को राज्यसभा में ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सरकार हर दिन विशेषज्ञों के साथ स्थिति की निगरानी कर रही है.

उन्होंने राज्यसभा में बताया कि भारत सरकार पहली और दूसरी लहरों के अनुभव के आधार पर यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि वेरिएंट के फैलने पर लोगों को समस्याओं का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने  महत्वपूर्ण दवाओं के बफर स्टॉक की व्यवस्था की है.

हेल्थ मिनिस्टर ने राज्यसभा में बताया कि सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है, अभी 17 करोड़ डोज उपलब्ध हैं. आज भारत की क्षमता प्रति माह 31 करोड़ डोज बनाने की है. अगले 2 महीनों में यह बढ़कर 45 करोड़ डोज प्रति माह हो जाएगी.

Url Title
Omicron Cases in India Health Minister Mansukh Mandaviya Statement latest news
Short Title
Omicron Cases in India: अबतक देशभर में मिले ओमिक्रॉन के कितने मरीज?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Omicron Cases
Caption

Image Credit- Twitter/MoHFW_INDIA

Date updated
Date published