जासूसी मामले में अब एक और यूट्यूबर का नाम सामने आ रहा है. प्रियंका सेनापति नाम की ये यूट्यूबर ओडिशा की रहने वाली है. वह 3-4 महीने पहले ज्योति के संपर्क में आई थी. पुरी पुलिस का कहना है कि वो हर ऐंगल से मामले की जांच कर रही है. फिलहाल प्रियंका को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब तीन-चार महीने पहले प्रियंका सेनापति पाकिस्तान के करतारपुर साहिब गुरुद्वारा गई थी. इसके बाद प्रियंका की ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती बढ़ गई थी. सितंबर 2024 में जब ज्योति मल्होत्रा पुरी गई थी, तब प्रियंका ने ही ज्योति को जगन्नाथ पुरी मंदिर के दर्शन करवाए थे.
बता दें कि ज्योति मल्होत्रा को हाल ही में जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.पुरी के एसपी विनीत अग्रवाल ने जानकारी दी है कि प्रियंका सेनापति के कनेक्शन की हर ऐंगल से जांच की जा रही है.
कौन है प्रियंका सेनापति
प्रियंका सेनापति एक ट्रैवल ब्लॉगर है. ओडिशा और देश के दूसरे शहरों के ट्रैवल ब्लॉग्स बनाती है और यूट्यूब पर पोस्ट करती है. प्रियंका के यूट्यूब पर 14600 सब्सक्राइबर और इंस्टाग्राम पर करीब 20 हजार फॉलोअर्स हैं. इस साल मार्च में प्रियंका ने करतारपुर का ट्रैवल ब्लॉग यूट्यूब पर पोस्ट किया था.
मैं हर जांच के लिए तैयार- प्रियंका
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद प्रियंका सेनापति ने इंस्टाग्राम पर लिखा,'ज्योति बस मेरी दोस्त थी. मैं यूट्यूब से उसके संपर्क में आई थी. उस पर जो भी आरोप लगे हैं मुझे उस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. अगर मुझे पता होता कि वो पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही है तो मैं उससे जुड़ती ही नहीं. अगर कोई जांच-एजेंसी मुझसे सवाल-जवाब करना चाहती है तो मैं पूरा सहयोग करूंगी. देश सबसे ऊपर है. जय हिंद.'
वहीं, प्रियंका के पिता का कहना है कि जब ज्योति ओडिशा आई थी तब वो उनके यहां नहीं आई थी. उन्होंने बताया कि प्रियंका सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ करतारपुर कॉरिडोर गई थी. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी को ज्योति की जासूसी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कौन है प्रियंका सेनापति? जासूसी मामले में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा से क्या है कनेक्शन?