डीएनए हिंदी: Train Accident News- ओडिशा के बालासोर जिले के बाहानगा बाजार इलाके में एक साथ दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के भयावह एक्सीडेंट में 50 से ज्यादा लोगों को मौत हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हैं. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे टक्कर के बाद पटरियों से उतर गए, जिससे यह बड़ा हादसा हो गया है. मौके पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है. घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे के पीड़ितों के लिए अलग-अलग मुआवजे की घोषणा की है.
#WATCH ओडिशा के बालासोर जिले में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
(वीडियो घटनास्थल से है) pic.twitter.com/tMMpuHpqcB
पीएम देंगे मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताते हुए इसमें मरने वाले हर यात्री के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इसके अलावा उन्होंने हादसे में घायल होने वाले लोगों को भी 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. यह मुआवजा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से दिया जाएगा.
An ex-gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each deceased in the train mishap in Odisha. The injured would be given Rs. 50,000: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) June 2, 2023
रेल मंत्री ने की है 10-10 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी हादसे के पीड़ितों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. रेल मंत्री ने कहा कि हादसे में मरने वाले हर यात्री के परिजनों को 10-10 लाख रुपए दिए जाएंगे. हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए पैसेंजर्स को 2 लाख रुपए और मामूली घायल लोगों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.
#OdishaTrainAccident केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए 2 लाख रुपए और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। pic.twitter.com/x2lHEAOBYi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 2, 2023
पीएम ने रेल मंत्री से ली घटना की जानकारी, वैष्णव घटनास्थल पर रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे की सूचना मिलते ही इस पर दुख जताया और पीड़ितों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त की. उन्होंने तत्काल रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस पूरे हादसे का ब्योरा फोन पर लिया. इसके बाद रेल मंत्री ओडिशा में घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए हैं. उन्होंने बताया कि भुवनेश्वर और कोलकाता से भी रेस्क्यू टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. साथ ही NDRF, SDRF और एयरफोर्स के जवान भी मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए पहुंच गए हैं.
Rushing to the site in Odisha. My prayers for the speedy recovery of the injured and condolences to the bereaved families.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 2, 2023
Rescue teams mobilised from Bhubaneswar and Kolkata. NDRF, State govt. teams and Airforce also mobilised.
Will take all hands required for the rescue ops.
राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बचाव अभियान में लगाया
अमेरिका में मौजूद पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ओडिशा ट्रेन हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव मदद करने की अपील की है.
Anguished by the tragic news of the accident involving the Coromandel Express, in Balasore, Odisha.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 2, 2023
My heart goes out to the bereaved families. Wishing for the speedy recovery of those injured.
I urge Congress workers & leaders to extend all support needed for rescue efforts.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे के पीड़ितों को मिलेगा दोहरा मुआवजा, जानिए किसने कितनी रकम का किया ऐलान