डीएनए हिंदी: पुरी राज्य में कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. वहीं इसका असर अब भगवान जगन्नाथ के मंदिर पर भी देखने को मिल रहा है. मंदिर के कुछ सेवक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं जिसके बाद ओडिशा सरकार (Government of Odisha) ने साधुओं के लिए भी मंदिर को बंद करने का फैसला किया है.

यह फैसला शुक्रवार को हुई मंदिर प्रशासन की मीटिंग में लिया गया. मीटिंग में कहा गया कि जगन्नाथ मंदिर को 10 जनवरी से 31 जनवरी तक श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा. हालांकि इस दौरान मंदिर में रोजाना की पूजा और रस्में जारी रहेंगी.

दूसरी ओर कोविड-19 (Covid-19) की स्थिति को देखते हुए आज यानी सोमवार से पुरी स्वर्गद्वार में अंतिम संस्कार को लेकर भी पाबंदी लगा दी गई है. इसके चलते जिले के बाहरी लोगों के दाह संस्कार को रोकने के लिए विशेष नोटिस जारी किया गया है. 

बता दें कि देश-दुनिया के साथ ओडिशा में भी कोरोना का कहर जारी है. बीते गुरुवार को राज्य में कोरोना के 2703 नए केस सामने आए थे. वहीं पुरी में कल कोरोना के नए मामले 54 मिले थे. ओडिशा में एक्टिव केस की संख्या 8 हजार को पार कर गई है. ओडिशा सरकार ने फिलहाल नाइट कर्फ्यू लागू किया हुआ है. रात 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक ओडिशा में नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा.

Url Title
Odisha Lord Jagannath temple will remain closed till January 31 decision taken on servants being Covid positiv
Short Title
Odisha: 31 जनवरी तक बंद रहेगा भगवान जगन्नाथ मंदिर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
31 जनवरी तक बंद रहेगा भगवान जगन्नाथ मंदिर
Date updated
Date published
Home Title

Odisha: 31 जनवरी तक बंद रहेगा भगवान जगन्नाथ मंदिर, सेवकों के Covid Positive होने पर लिया फैसला