डीएनए हिंदी: ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में पुलिस विभाग के एक ASI ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास (Naba Kishore Das) को कथित तौर पर गोली मार दी. आरोपी ने मंत्री के ऊपर ताबड़तोड़ पांच राउंड फायरिंग की. इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. आरोपी पुलिसकर्मी की पहचान एएसआई गोपाल दास के तौर पर हुई है. इस बीच आरोपी की पत्नी का बयान सामने आया है.  उन्होंने अपने पति को बचाने के लिए कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पति की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, इसके लिए वो पिछले 8 साल से दवाई खा रहे थे. 

आरोपी गोपाल दास की पत्नी ने कहा, 'मुझे इस घटना के बारे में मीडिया से पता चला है. उन्होंने ऐसे क्यों किया इसके बारे में मुझें नहीं पता. लेकिन पिछले कुछ सालों से उनकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वह 7-8 साल से दवाई खा रहे थे.' पत्नी ने कहा, 'आज सुबह गोपाल दास की वीडियो कॉल पर बेटी से बात हुई थी. उस वक्त उनके फोन पर किसी की कॉल आ गई थी जिसकी वजह से उन्होंने फोन काट दिया था. उसके बाद मेरी उनसे कोई बात नहीं हुई. वह 4-5 महीने से घर भी नहीं आए थे. ' 

ये भी पढ़ें- Bank Holidays: फरवरी में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी लिस्ट

आरोपी ASI गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से आरोपी एएसआई गोपाल दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि एएसआई ने मंत्री पर गोली क्यों चलाई, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू की गई है. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें मंत्री दास अचेत नजर आ रहे हैं और उनके सीने से खून बह रहा है. वीडियो में स्थानीय लोग मंत्री को उठाकर कार की अगली सीट पर बैठाने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

एसडीपीओ के मुताबिक, मंत्री को पहले झारसुगुड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन बाद में ‘बेहतर इलाज’ के लिए उन्हें हवाई मार्ग से भुवनेश्वर के अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था की गई. दास पर हमले के बाद शहर में तनाव बढ़ गया है. मंत्री की समर्थकों ने उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ पर सवाल उठाए. कुछ समर्थकों ने आरोप लगाया कि दास को निशाना बनाने के लिए साजिश रची गई थी. एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
odisha health minister Naba Kishore Das shot by ASI Gopal Das mental condition was not good wife statement
Short Title
मंत्री पर हमला करने वाले ASI की दिमागी हालत नहीं थी ठीक, पत्नी बोलीं- 8 साल खा र
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naba Kishore Das
Caption

Naba Kishore Das

Date updated
Date published
Home Title

मंत्री नब किशोर दास को गोली मारने से पहले ASI ने वीडियो कॉल पर की थी बात, आरोपी की पत्नी का खुलासा