Odisha Assembly Election 2024: देश में भले ही लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ELections 2024) चल रहे हैं, लेकिन ओडिशा के लोगों की नजरें अपने यहां हो रहे विधानसभा चुनाव पर भी टिकी हुई है. ओडिशा में कई दशक से लगातार बीजू जनता दल (BJD) ही सत्ता पर कब्जा करता रहा है, लेकिन इस बार BJP ने उसे कड़ी चुनौती दी हुई है. ऐसे में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की तबीयत खराब होने की खबरें आ रही हैं. भाजपा आरोप लगा रही है कि पटनायक के खास कहलाने वाले पूर्व IAS अफसर वीके पांडियन पर्दे के पीछे से खुद सत्ता संभाल रहे हैं. अब एक वीडियो सामने आया है, जिसने पटनायक को पांडियन की कठपुतली कहने का BJP को खुलकर मौका दे दिया है. इस वीडियो में पटनायक भाषण देते समय बुरी तरह कंपकंपाते हुए और पांडियन उनकी हरकतों को कंट्रोल करते हुए दिखे हैं.
यह भी पढ़ें- 1962 के चीन अटैक पर क्या कह बैठे Mani Shankar Aiyar, जो चुनाव के बीच बढ़ गई कांग्रेस की आफत
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो किसी जनसभा का है. मंच पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भाषण दे रहे हैं. उनके साथ ही डायस के करीब वीके पांडियन भी माइक पकड़ने के बहाने खड़े हुए हैं. बोलते समय पटनायक के हाथ का पंजा डायस पर रखा हुआ है, जो बुरी तरह कंपकंपा रहा है. साफ दिख रहा है कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है. इस दौरान पांडियन की नजर उनके कंपकंपाते पंजे पर पड़ती है और वह तत्काल सीएम का हाथ पकड़कर उसे डायस के पीछे छिपा देते हैं.
यह भी पढ़ें- Haridwar से Jaipur लौट रही बस के ड्राइवर की पलक झपकी, Delhi-Mumbai Expressway पर पलटने से 1 की मौत, 25 घायल
असम के CM ने साधा है वीडियो के जरिये निशाना
नवीन पटनायक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसे असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने भी शेयर किया है. सरमा ने वीडियो पोस्ट करते हुए नवीन पटनायक और पांडियन पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'यह वीडियो बेहद दुखी करने वाला है. वीके पांडियन तो नवीन बाबू के हाथों के मूवमेंट को भी कंट्रोल कर रहे हैं. सोचकर भी कांप उठता हूं कि तमिलनाडु का रिटायर नौकरशाह फिलहाल ओडिशा का फ्यूचर किस हद तक कंट्रोल कर रहा है.' इसके बाद सरमा ने लिखा,'भाजपा ओडिशा की बागडोर फिर से यहां की जनता के हाथ में लौटाने के लिए प्रतिबद्ध है.'
This is a deeply distressing video. Shri VK Pandian ji is even controlling the hand movements of Shri Naveen Babu. I shudder to imagine the level of control a retired ex bureaucrat from Tamil Nadu is currently exercising over the future of Odisha!
— Himanta Biswa Sarma (Modi Ka Parivar) (@himantabiswa) May 28, 2024
BJP is determined is give back… pic.twitter.com/6PEAt7F9iM
यह भी पढ़ें- Weather Update: Delhi, Jaipur, Lucknow में टूटा Heat Wave का रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने बताया किस दिन होगी बारिश
'क्या तमिल बाबू को चलानी चाहिए ओडिशा की सरकार'
हिमंता बिस्वा सरमान से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी नवीन पटनायक पर निशाना साधा था. उन्होंने रैली में ओडिशा की जनता से सवाल करते हुए कहा था,'क्या ओडिशा की सरकार पर्दे के पीछे से किसी तमिल बाबू को चलानी चाहिए? कमल को वोट देकर अधिकारी की जगह राज्य की सत्ता के लिए एक जनसेवक को लाएं.' शाह ने यह भी दावा किया था कि 4 जून को लोकसभा चुनाव के साथ ही घोषित होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव परिणामों में भाजपा भारी जीत हासिल करेगी. उन्होंने भद्रक लोकसभा इलाके के चांदबाली में रैली के दौरान कहा, '4 जून को नवीन बाबू मुख्यमंत्री से पूर्व मुख्यमंत्री बन जाएंगे. भाजपा राज्य में 17 लोकसभा सीट और 75 विधानसभा सीट जीतकर अगली सरकार बनाएगी. साथ ही यह भी सुनिश्चित करेगी कि अगला मुख्यमंत्री उड़िया भाषा वाला हो और राज्य की भाषा के साथ ही संस्कृति और परंपराओं को भी समझता हो.' बता दें कि राज्य में 147 विधानसभा सीट हैं, जबकि 21 लोकसभा सीट हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्या सच में पांडियन की कठपुतली बने Naveen Patnaik?, Viral Video के बाद BJP ने सीएम को घेरा