डीएनए हिंदी: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने शनिवार को कैबिनेट फेरबदल का ऐलान कर दिया गया. इसके मद्देनजर राज्य कैबिनेट के सभी मंत्रियोंयों ने इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि सीएम नवीन पटनायक अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल करना चाहते हैं. जिसके लिए उन्होंने सरकार के सभी मंत्रियों से इस्तीफा मांगा था. सूत्रों के मुताबिक, कल यानी 5 जून को दोपहर 12 बजे नए मंत्री शपथ लेंगे.
जानकारी के मुताबिक, इन मंत्रियों की जगह पर अप नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा. हालांकि, इन चेहरों के नामों की जानकारी अब तक नहीं दी गई है. ऐसे में कल राजभवन में होने वाले शपथ ग्रहण के दौरान ही उनके बारे में पता चल सकेगा. गौरतलब है कि राज्य में 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि नवीन पटनायक अपनी नई टीम के साथ चुनाव में उतरना चाहते हैं.
Cabinet reshuffle in Odisha | All the Ministers in the state cabinet have resigned, new Ministers will take oath tomorrow at 12pm: Official Sources pic.twitter.com/4OoYlFAH41
— ANI (@ANI) June 4, 2022
पटनायक 2019 में मिली थी बंपर जीत
ओडिशा में 2019 में विधानसभा चुनाव हुआ था. राज्य की कुल 146 विधानसभा सीटों में से नवीन पटनायक की पार्टी बीजेपी जनता दल (BJD) ने 113 सीटों पर बंपर जीत दर्ज करते हुए सरकार बनाई थी. इसके अलावा बीजेपी 23, कांग्रेस 9 और लेफ्ट को एक सीट पर ही जीत मिली थी. जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार के खाते में गई थी. ओडिशा में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 74 है. इस लिहाज से नवीन पटनायक को प्रचंड बहुमत मिला था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ओडिशा में CM नवीन पटनायक के सभी मंत्रियों ने दिया इस्तीफा, कल नए मंत्री लेंगे शपथ