डीएनए हिंदीः लोकसभा के बाद अब राज्य सभा (Rajya Sabha) में भी बीजेपी ने इतिहास रच दिया है. पहली बार बीजेपी (BJP) ने राज्यसभा में 100 से ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है. बीजेपी 1988 के बाद एसी पहली पार्टी बन गई है जिसके राज्यसभा में इतने सदस्य हैं. संसद के उच्च सदन के चुनाव के हालिया दौर के बाद, बीजेपी के राज्य सभा (Rajya Sabha) सांसदों की संख्या अब 101 हो गई है.
यह भी पढ़ेंः अल्फा, बीटा, गामा नहीं अब ऐसे पहचाने जाएंगे Greater Noida के रिहायशी सेक्टर
बीजेपी ने जीतीं इतनी सीटें
हाल ही में हुए 13 सदस्यों के चुनावों में बीजेपी ने चार पर जीत दर्ज की है. इसकी के साथ पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. बीजेपी की गठबंधन सहयोगी यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (UPPL) ने असम से एक राज्य सभा सीट जीती. बीजेपी ने तीन पूर्वोत्तर राज्यों असम (Assam), त्रिपुरा (Tripura) और नागालैंड (Nagaland) से राज्य सभा की चार सीटें जीतीं.
यह भी पढ़ेंः मुंबईवासियों को कल मिलेगा Metro की नई लाइन का तोहफा, मेट्रो स्टेशन से लेकर किराए तक, जानें सबकुछ
हिमंत बिस्वा सरमा ने दी बधाई
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट किया, 'असम ने एनडीए के दो उम्मीदवारों को राज्य सभा में चुनकर प्रधनमंत्री पर अपना विश्वास जताया है. बीजेपी के पबित्र मार्गेरिटा 11 वोटों से जीते और यूपीपीएल के रवंगवरा नारजारी नौ वोटों से जीते. विजेताओं को मेरी बधाई.'
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
राज्यसभा में BJP ने रचा इतिहास, पहली बार 100 के पार हुई सांसदों की संख्या