डीएनए हिंदी: आने वाले अक्टूबर के महीने में दशहरा, दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार हैं. ऐसे में इन त्योहारों पर लाखों की तादाद में लोग ट्रेनों (Trains) से सफर करने वाले हैं. इन त्योहारों के पर सबसे ज्यादा मुश्किल टिकट मिलने को लेकर होती है. लोग महीनों पहले अपनी टिकट बुक करने लगते हैं, फिर उनकी टिकट कंफर्म नहीं हो पाती है. लेकिन इस बार किसी को भी मुश्किल नहीं होगी. क्योंकि भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने इन तीनों त्योहारों को देखते हुए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें (Festival special trains) चलाने फैसला किया है, ताकि यात्रियों को आसानी से रिजर्वेशन और सीट मिल सके.

उत्तर रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है. रेलवे ने अपने हालिया ट्विट पोस्ट में लिखा, "उत्तर रेलवे आपके लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें चला रही है.आने वाले त्योहारों को आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाएं. इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में जल्द से जल्द अपनी बर्थ/सीट बुक करें !!!"

चलेंगी 20 स्पेशल ट्रेनें 
सूत्रों के मुताबिक, भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने त्योहारों पर भीड़ को देखते हुए 20 फेस्टीवल स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए हरी झंडी दी है. इनमें ज्यादातर ट्रेनें दीवाली व छठ पूजा के मद्देनजर यूपी और बिहार के लिए चलाई जाएंगी. इन त्योहारों के लिए अगर आपको ट्रेन टिकट नहीं मिल रही तो इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुक करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें- शशि थरूर पर टिप्पणी करने को लेकर कांग्रेस नाराज, पार्टी नेताओं को दी ये नसीहत

स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट और तारीख

  • गोरखपुर से चंडीगढ़ के बीच 20 अक्टूबर से 11 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन 24 घंटे में चार ट्रिप करेगी.
  • आनंद विहार (दिल्ली) से छपरा के लिए 19 अक्टूबर से 10 नवंबर तक फेस्टविल स्पेशल ट्रेन(01655-56) चलेगी. 
  • आनंद विहार (दिल्ली) से मुजफ्फरपुर(01675-76) ट्रेन का संचालन 17 अक्टूबर से होगा.
  • आनंद विहार (दिल्ली)-सहरसा स्पेशल ट्रेन 29 नवंबर तक चलेगी.
  • आनंद विहार (दिल्ली) से जयनगर(01667-68) ट्रेन 18 अक्टूबर को चलेगी .
  • आनंद विहार (दिल्ली) से जोगबनी के लिए 18 अक्टूबर से चलाने का कार्यक्रम है.
  • गोरखपुर (यूपी) से आनंद विहार के लिए 22 अक्तूबर से स्पेशल ट्रेन(04408-7) चलेगी.
  • नई दिल्ली-बरौनी एक्सप्रेस (04040-39) ट्रेन 18 अक्टूबर से 12 नवंबर तक चलेगी.
  • नई दिल्ली-दरभंगा(04021-22) 17 अक्टूबर को चलेगी.
  • वहीं, जम्मू से बरौनी एक्सप्रेस(04645-46) 29 अक्टूबर से चलेगी. ये ट्रेन के 7 चक्कर लगाएगी.

पढ़ें- PFI का केरल बंद हिंसक: पुलिस से मारपीट और डॉक्टर का हाथ तोड़ा, केरल HC नाराज, कर्नाटक में लगा बैन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Now you will get confirmed tickets on Diwali-Chhath These special trains will run for UP-Bihar
Short Title
दिवाली-छठ पर अब मिलेगा कंफर्म टिकट! यूपी-बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यात्रियों को अब नहीं करना पड़ेगा टिकट का इतंजार
Caption

स्टेशन पर यात्रियों के लिए फ्री खाना देगा रेलवे

Date updated
Date published
Home Title

Good News: दिवाली-छठ पर अब मिलेगा कंफर्म टिकट! यूपी-बिहार के लिए चलेंगी ये स्पेशल ट्रेनें